बच्चे भारत में हैं, याद आती है, लेकिन भाग जाना गलत होगा

इजराइल में रह रहीं नर्स प्रमीला ने बताया हाल

(फोटो : महिला)

तेल अवीव। इजरायल के तेल अवीव-याफो में रहने वाली 41 साल की भारतीय मूल की नर्स प्रमीला प्रभु हालात को देखते हुए भी भारत नहीं लौटना चाहती हैं। वे कहती हैं, इस मुश्किल घड़ी में भाग नहीं सकती। हालांकि, मेरे बच्चे भारत में हैं। “मुझे उनकी याद आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे यहां के हालात देखकर भाग जाना चाहिए। एक बार सब नॉर्मल हो जाए तो मैं इसके बारे में सोचूंगी।

कर्नाटक के उडुपी की रहने वाली हैं प्रमीला

प्रमीला कर्नाटक के उडुपी जिले की रहने वाली हैं। वे छह साल से बहन प्रवीना के साथ इजराइल में काम कर रही हैं। उनके 13 और 9 साल के दो बच्चे हैं। वे कहती हैं “इजराइल में फ़िलिस्तीन द्वारा हमला कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जो हुआ वह कल्पना से परे है। मैं तेल अवीव-याफ़ो में रहती हूं। यहां हर हाउस, कमर्शियल और गवर्मेंट ऑफिसों में बंकर हैं। ये बंकर सभी जगहों पर पाए जाते हैं। एक बार सायरन बजने पर 15-20 सेकंड में बमबारी होती है और हमें बंकर्स में जाना होता है।”हमले के बाद यहां दुकानें बंद हैं। सड़कों पर बहुत कम लोग हैं।

‘घर में आतंकी घुस आए हैं’ इसके बाद फोन कट गया

(फोटो : महिला2)

हमास ने इजरायल पर हमला करने के बाद 100 से अधिक लोगों को अगवा कर लिया है। इन लोगों में डोरन एशर नामक महिला, उनकी दो बेटियां और मां भी शामिल हैं। इन्हें एक गाड़ी में कई अन्य लोगों के साथ भरकर गजा ले जाया गया। डोरन के पति ने बताया कि उन्हें आखिरी बार उनकी पत्नी की तरफ से फोन किया गया था। वो बोल रही थीं, ‘घर में आतंकी घुस आए हैं। ‘ इसके बाद फोन कट हो गया। तब से उन्होंने अपनी पत्नी की आवाज नहीं सुनी है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डोरन अपनी बेटियों के साथ वीकेंड पर मां के घर गई थीं। उनका फोन ट्रैक किया गया, तो उसकी लोकेशन सीमा पार गजा में ट्रैक हुई है। उनके पति योनी इस वक्त काफी डरे हुए हैं। योनी ने इन लोगों में अपनी पत्नी, दोनों बेटियों और सास की पहचान कर ली है। वो कहते हैं, ‘मैं अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को पहचान सकता हूं। मेरी सास भी उनके साथ दिख रही हैं। आसपास हमास के आतंकी हैं।

किडनैपिंग’ पर इजरायली लड़की की ये बातें रुह कंपा देंगी!

(फोटो : महिला3)

हमास के हमले के बाद इजरायल से लगातार दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जिनमें हमास के आतंकी इजरायली महिलाओं और बच्चों को टॉर्चर करते दिख रहे हैं। स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गाया कलदेरन नामक महिला ने कहा, ‘मेरी जिंदगी में जो कुछ भी था, मेरा परिवार, सब गायब है। 21 साल की गाया तेल अवीव में रहती हैं। उनका परिवार इजरायल के दक्षिणी इलाके निर ओज में रहता है। शनिवार सुबह हमास के आतंकी इसी गांव में घुस आए थे. मैं शनिवार की सुबह काफी डरते हुए उठी और मैसेज मिले ‘मेरे बेडरूम में आतंकवादी हैं। ‘ और मेरी 16 साल की बहन ने लिखा, ‘मैं काफी डरी हुई हूं।” गाया ने बताया कि हमास ने उनकी 16 साल की बहन सहर, 10 साल के भाई एरेज और पिता ओफर को घर से अगवा कर लिया है। वो कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता मेरे पिता के साथ क्या किया गया है, जिन्होंने मुझे पाल पोसकर बड़ा किया और मेरे छोटे बहन भाइयों के साथ, जिन्हें मैंने पूरी जिंदगी सुरक्षित रखने की कोशिश की, और अब मैं कुछ नहीं कर पा रही।’ गाया ने कहा, ‘मैं बस अपने परिवार को वापस पाना चाहती हूं और दुआ करती हूं कि मेरा देश उन्हें वापस घर ले आए.’


अन्य वीडियो भी आए साने

सोशल मीडिया पर कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें हमास के आतंकी महिलाओं और बच्चों को किडनैप करते देखे गए. एक वीडियो में 25 साल की नोआ अर्गमानी को बाइक पर बिठाकर किडनैप करते देखा गया। वो दो आतंकियों के बीच में बैठी थीं. नोआ चिल्ला रही थीं, ‘मुझे मत मारो. नहीं नहीं नहीं.’ उन्हें एक म्यूजिक फेस्टिवल से किडनैप किया गया। उनके साथ ही उनके बॉयफ्रेंड को भी आतंकियों ने पकड़ लिया। उनके दोस्त ने उनकी पहचान की.

0000

प्रातिक्रिया दे