—-इजराइल में युद्ध : 300 से अधिक फिलिस्तीनी भी मारे गए, भारत अपने छात्रों का करेगा रेस्क्यू
दर्जनों रिहायशी बस्तियों में सन्नाटा
—
इंट्रो
हमास और इजराइल के बीच युद्ध में भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए। इस युद्ध में अब तक 600 से ज्यादा इजराइलियों की मौत हो गई है। वहीं, इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 313 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। तेल अवीव से गाजा तक भारी विध्वंस हुआ है। 20 शहरों में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच, एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक तेल अवीव की उड़ानें रोक दी है, वहीं भारत अपने छात्रों को युद्ध क्षेत्र से जल्द ही रेस्क्यू करेगा।
–
नई दिल्ली/तेल अवीव।
–
भारतीय सुरक्षित, निकाले जाएंगे छात्र
भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने बताया है कि अब तक किसी भारतीय नागरिक के मारे जाने या किडनैप होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हमास को ऐसा सबक सिखाएंगे की वो कभी इसे भूलेंगे नहीं।
—
सही सलामत भारत लौटीं अभिनेत्री नुसरत
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा युद्धग्रस्त इजराइल से सही सलामत मुंबई सुरक्षित पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस नुसरत को काफी हैरान-परेशान देखा गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात करने से इंकार कर दिया।
—
थाइलैंड के दो नागरिकों की मौत
हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है।
—
200 से ज्यादा इजराइलियों को बनाया बंदी
इजराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है। जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा- हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी दिया हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।
—
युद्ध में हिजबुल्ला की एंट्री
इजरायल-हमास की जंग में लेबनान के हिजबुल्लाह की एंट्री हो गई है। रविवार की सुबह हिजबुल्लान ने दक्षिणी लेबनान इलाके से इजरायल पर मोर्टर और गोले दागे थे। इसके जवाब में इजरायल ने भी अपनी तोपों का मुंह हिजबुल्लाह के ठिकानों की ओर मोड़ दिया है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की सीमा में हिजबुल्लाह की एक चौकी पर हमला किया है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान के उस हिस्से में तोपें दागीं हैं, जहां आज सुबह सीमा पार से गोलाबारी की गई थी।
000

