27 भारतीय इस्राइल से सुरक्षित निकाले गए

12 नेपाली छात्रों के हताहत होने की आशंका

युद्धग्रस्त इजराइल और गाजा पट्टी में 34 घंटे बीतने के बाद भी हालात बेहद संवेदनशील हैं। भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसी बीच विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने नागरिकों से अपील की है कि इजराइल में रहने वाले लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें। हमास के आतंकवादियों ने शनिवार को प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 44 सैनिकों समेत सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 313 लोगों की मौत हो गई। इजराइल के कई मीडिया संस्थानों ने खबरें दी हैं कि हमास के हमले में इजराइल में मृतकों की संख्या 600 हो गई है। इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और कई आतंकियों को पकड़ लिया गया है। इजराइली टेलीविजन ने बंधक या लापता इजराइलियों के रिश्तेदारों की कई वीडियो प्रसारित की जो अपने प्रियजनों की जान जोखिम में होने के बीच मदद की गुहार लगाते हुए दिखे। गाजा में सीमा के निकट इजराइली हमलों से बचने के लिए निवासी अपने घरों को छोड़कर भाग गए। इधर, इजराइल पर हमास के आतंकवादियों के अप्रत्याशित हमले के एक दिन बाद रविवार को लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी एक विवादित इलाके में इजराइल के तीन ठिकानों पर हमले किए जिससे इस संघर्ष के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गयी है।

इजराइल के रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने पत्रकारों को बताया कि ‘सैकड़ों आतंकवादी’ मारे गए हैं और कई अन्य को पकड़ लिया गया है। इजराइल की उत्तरी सीमा पर इस हमले से उसके एक कट्टर शत्रु के युद्ध में शामिल होने का खतरा पैदा हो गया है जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है। हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक विवादित इलाके में हिजबुल्ला के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए। इस इलाके की सीमा इजराइल, लेबनान और सीरिया से लगती है। हमास आतंकवादियों ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को तोड़ दिया और नजदीकी इजराइली बस्तियों में घुसकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई नागरिकों को बंधक बना लिया। वहीं, इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में कई इमारतें नेस्तनाबूद कर दी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि देश युद्ध लड़ रहा है। हमास ने शनिवार सुबह गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को विस्फोटकों से उड़ा दिया और 22 स्थानों में घुसकर हमला किया। हमास ने इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे। रविवार को इजराइली सेना ने बताया कि उसके सैनिक आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं।

इजराइली सेना ने बताया कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारतें ढेर कर दीं। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में 20 बच्चों समेत कम से कम 313 लोगों की मौत हो गयी और करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं। इजराइली मीडिया ने बचाव सेवा अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमास के हमले में कम से कम 600 लोगों की मौत हो गई और 2,000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। यह इजराइल में हाल के दशकों में हुए सबसे वीभत्स हमलों में से एक है।

बंधकों को छुड़ाने मिस्र से मांगी मदद

इधर, इजराइल ने बंधक बनाए गए इजराइलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिस्र से मदद मांगी है। मिस्र के खुफिया प्रमुख ने हमास तथा इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह से संपर्क किया है। अधिकारी के अनुसार, फलस्तीन के नेताओं ने दावा किया कि बंधकों के बारे में पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने कहा कि गाजा लाए गए लोगों को क्षेत्र में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। उन्होंने कहा, यह बात साफ है कि उनकी संख्या बड़ी है- कई दर्जन। अधिकारी ने कहा कि मिस्र के खुफिया अधिकारियों ने संभावित संघर्षविराम को लेकर भी दोनों पक्षों से बात की है, लेकिन इजराइल फिलहाल ऐसा नहीं चाहता।

000

प्रातिक्रिया दे