कांग्रेस का बस्तर बंद सफल, प्रतिष्ठानों में लगे रहे ताले

—निजीकरण का विरोध

फोटो…..बंद

जगदलपुर

कांग्रेस ने 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के दिन ही छग कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर इकाई जिला बंद किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। सर्वआदिवासी समाज और पिछड़ा वर्ग के बंद के आह्वान का समर्थन किया गया। नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को छग कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर इकाई के नेतृत्व में जिला बंद किया गया। जिसका खासा असर नगर में देखा गया।

बॉक्स..

आवश्यक सेवाएं रहीं बहाल

सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद रहे। शहर के मुख्य मार्ग समेत प्राय: सभी मार्गों में दुकानों में ताला लगा रहा। दुकान, होटल बंद होने से बाहर से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बंद के दौरान आवश्यक सेवा बाहाल थी।

000000

प्रातिक्रिया दे