मस्क ने कनाडा पर ‘अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने’ का लगाया आरोप

सरकार के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से जुड़े फैसले को बताया शर्मनाक

न्यूयार्क। स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने कनाडा में ‘अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने’ का आरोप लगाया और जस्टिन ट्रूडो सरकार की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, “ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक है। ” एलन मस्क की ट्वीट कनाडा सरकार के एक हालिया आदेश के बाद आई है। इस आदेश में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को सरकार के साथ औपचारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन करने को अनिवार्य कर दिया गया है। कनाडाई सरकार ने आदेश दिया है कि कनाडा में किसी भी तरह के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म शुरू करने से पहले सरकार को जानकारी देनी होगी। आदेश में कहा गया है कि सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म को कनाडा में अपने गतिविधियों की भी जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही 1 करोड़ डॉलर सालाना कमाने वाली ऑनलाइन प्लेटफार्म को 28 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करना होगा। इस फैसले के बाद ही एलन मस्क ने एक पत्रकार को ट्वीट पर जवाब देते हुए ट्रूडो पर निशाना साधा.

ट्रडो सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने के पहले भी आरोप लगे हैं। फरवरी 2022 में कनाडा के इतिहास में पहली बार आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने वैक्सीन की अनिवार्यता को लेकर ट्रक ड्राइवरों के विरोध को दबाने के लिए अपनी सरकार को ज्यादा शक्तियां दी थी.

कई परेशानियों से घिरे ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देश के भीतर ही कई समस्याओं से जुझ रहे हैं। उन्हें देश में महंगाई और रहन-सहन के बढ़ते खर्चों की वजह से लगातार आलोचनाओं का सामना कर पड़ा रहा है। इसके अलावा एक पूर्व नाजी सैनिक को कनाडाई संसद में सम्मानित किए जाने को लेकर भी उनपर विपक्ष ने उनकी काफी आलोचना की थी, हालांकि उन्होंने संसद की तरफ से माफी मांगी थी, लेकिन विपक्ष की मांग थी कि उन्हें निजी तौर पर माफी मांगनी चाहिए। निज्जर हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाने को लेकर भी विपक्षी पार्टी ने उनके रूख को लेकर सवाल खड़े किए।

000

प्रातिक्रिया दे