पता होता तो मैं मार डालता, उसे तो सीधे गोली मार देनी थी

कैमरे के सामने फफक पड़ा उज्जैन रेप केस के आरोपी का पिता

उज्जैन। उज्जैन रेप केस की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। खून से सनी नाबालिग लड़की सड़क पर अर्धनग्न हालत में मदद की गुहार लगाती रही। इस घटना का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ऑटो ड्राइवर की पहचान भारत सोनी के रूप में हुई है। आरोपी के पिता राजू सोनी ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि उनका बेटा ऐसा करेगा तो वो उसे मार डालते। उनका यह भी कहना है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने क्यों लाई उसे तो सीधे गोली मार देना थी। आरोपी के पिता ने कहा कि उसे कम से कम फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

बता दें कि उज्जैन रेप केस की पीड़िता इंदौर के एक हॉस्पिटल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक, उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। लेकिन वो कुछ बोल नहीं पा रही है। उज्जैन की सड़कों पर मदद की गुहार लगाती 15 साल की बच्ची की मदद एक हिंदू पुजारी ने की थी। पुजारी ने लड़की को शरीर ढकने के लिए कपड़ा दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

मैं चाहता हूं की उसे फांसी की सजा हो

दरिंदे भारत सोनी के पिता ने कहा, ‘बहुत गलत हुआ है। अगर मुझे मालूम होता तो मैं अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर देता।’ इसके बाद रोते हुए राजू सोनी ने आगे कहा, ‘या मैं ही मार डालता क्योंकि इसने तो सारी इज्जत खराब कर दी। उन्होंने फांसी की मांग करते हुए कहा, ‘मेरे बेटे ने अगर गुनाह किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

हम किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहे

बुजुर्ग राजू सोनी ने कहा, बच्चा मेरा हो या किसी का, इस प्रकार के गुनाह करने वाले को फांसी दे देनी चाहिए और गोली मार देनी चाहिए। हम लोग शर्म के मारे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मैं क्या करूं? मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। राजू सोनी ने कहा कि इसने सारे खानदान का नाम कलंकित कर दिया।

मैंने उससे इस कांड पर चर्चा भी की

आरोपी के पिता ने कहा कि बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बारे में मुझे पता था। मैंने अपने बेटे से इस बारे में चर्चा की थी कि उज्जैन शहर में एक बच्ची के साथ गलत हुआ है, पर वह कुछ नहीं बोला। वह (आरोपी बेटा) रोजाना की तरह ही खाना, पीना, नहाना, सोना करता रहा। उसने किसी को कुछ शक तक नहीं होने दिया।

आरोपियों की पैरवी नहीं करेंगे वकील

उज्‍जैन बार एसोसिएशन ने रेप केस के आरोपियों का केस न लड़ने का फैसला लिया है। बार एसो. के अध्‍यक्ष अशोक यादव का कहना है की, ”प्राचीन और शांत शहर में हुई रेप की यह घटना पूरे समाज को बदनाम करने वाली है। बार एसोसिएशन की ओर से मैं सभी वकीलों से अपील करता हूं कि, कोई भी आरोपी की पैरवी न करें। जब भी कोई सुनवाई हो हम वहां विरोध प्रदर्शन करेंगे और आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे।

000

प्रातिक्रिया दे