विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा-कांग्रेस पार्टी ‘जंग लगे लोहे’ की तरह

–मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री

–मप्र में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में कांग्रेस को घेरा, कांग्रेस नेताओं ने भी किया पलटवार

इंट्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान में भाजपा के परिवर्तन यात्रा और मप्र में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में शामिल हुए। इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तुलना ‘जंग लगे लोहे’ से की। कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नए घमंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक का अनिच्छा से समर्थन किया क्योंकि उनके पास कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वे इस विधेयक से पीछे हट जायेंगे।

भोपाल/जयपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ‘खट्टे मन’ और मजबूरी से महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया क्योंकि अब उन्हें नारी शक्ति समझ आ गयी है। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो कांग्रेस इस विधेयक से पीछे हट जाएगी जिसमें संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ का आयोजन जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा की प्रदेश में निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्राओं’ के औपचारिक समापन के मौके पर किया गया। ये यात्राएं प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में हुई थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने महिला आरक्षण विधेयक का मजबूरी में समर्थन किया और विधेयक केवल इसलिए पारित हो पाया, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी का मतलब गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है। उन्होंने सत्ता में रहते हुए इस विधेयक को पारित नहीं करने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की आलोचना भी की। मोदी ने कहा, कांग्रेस एक परिवारवादी पार्टी है जिसका इतिहास करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार और वोट-बैंक तुष्टीकरण का है। कांग्रेस के पास भविष्य की सोच ही नहीं बची है। कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा है जो बारिश में रखे-रखे खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में ना देखने का सामर्थ्य है, ना देश को समझने का सामर्थ्य है, इसलिए आप देखेंगे कि कांग्रेस विकसित भारत से जुड़े हर प्रोजेक्ट की आलोचना करती है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का विरोध किया, जबकि आज भारत के यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है, लेकिन कांग्रेस को ये भी पसंद नहीं है। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस नेताओं के लिए ‘गरीब लोगों का जीवन एक साहसिक पर्यटन और गरीब व्यक्ति का खेत वीडियो शूटिंग और फोटो सत्र की जगह है। मोदी ने मध्य प्रदेश में बीस वर्ष पूर्व कांग्रेस शासन के दौरान प्रदेश के बीमारू श्रेणी का राज्य होने का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भाग्यशाली हैं क्योंकि उन्होंने राज्य में केवल भाजपा शासन देखा है, जो भारत के विकास दृष्टिकोण का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए मप्र को भी विकसित करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने हित के लिए लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है।

कांग्रेस को चला रहे अर्बन नक्सली

पीएम ने आरोप लगाया कि पार्टी को कांग्रेस के नेता नहीं बल्कि कुछ ‘अर्बन नक्सलियों’ द्वारा चलाया जा रहा है। इसके नारों से लेकर नीतियों तक हर चीज ‘आऊट सोर्स’ की जा रही है। मोदी ने कहा, आजादी के बाद अपने लंबे शासन के दौरान कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। अगर उसे मौका मिला तो वह मध्यप्रदेश को फिर से बीमारू राज्य बना देगी।

महिला शाखा ने पहनाई माला

मोदी के कार्यक्रम स्थल पर मंच पर पहुंचने के बाद, भाजपा की महिला शाखा के सदस्यों के एक समूह ने महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के लिए उन्हें विशाल माला पहनाकर सम्मानित किया।


कांग्रेस ने मप्र को बनाया बीमारू राज्य

पीएम मोदी ने कहा कि अपने पूर्ववर्ती शासन के दौरान कांग्रेस ने समृद्ध संसाधनों वाले मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। उन्होंने 50 साल पहले कांग्रेस द्वारा गरीबी हटाओ नारे का जिक्र करते हुए करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा शासन में देश में 13.5 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आये। मोदी ने कहा, आजादी के बाद अपने लंबे शासन के दौरान कांग्रेस ने मप्र को बीमारू राज्य बना दिया था। अगर उसे मौका मिला तो वह मप्र को फिर से बीमारू राज्य बना देगी। उन्होंने नए संसद भवन, गुणवत्तापूर्ण सड़कों और आधुनिक स्टेशनों के निर्माण पर भाजपा की आलोचना करने के लिए कांग्रेस की निंदा की। मोदी ने कहा, कांग्रेस नकारात्मकता फैलाती है।

गहलोत सरकार पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के युवाओं के पांच महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए हैं। मोदी ने विश्वास जताया कि राज्य में सत्ता बदलने वाली है। वह जयपुर के बाहरी इलाके के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर रहे थे। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। पिछले पांच साल में जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने यहां चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों एवं युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे। मोदी ने कहा, मैं साफ देख रहा हूं कि राजस्थान में अब परिवर्तन होकर रहेगा।

इधर, कांग्रेस ने कसा तंज

कहा- पीएम ने ने शिवराज के नाम और काम से कन्नी काट ली

कांग्रेस ने मप्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एवं काम से कन्नी काट ली। भारतीय जनता पार्टी ‘कार्यकर्ताओं का महाकुंभ’, ‘जुमलों का महाकुंभ’ साबित हुआ। पार्टी महासचिव और मप्र प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि पिछले 18 वर्षों के दौरान मध्य प्रदेश के युवाओं ने केवल भ्रष्टाचार और कुशासन देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और उसके नए ‘घमंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक का अनिच्छा से समर्थन किया क्योंकि उनके पास कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें (विपक्षी गठबंधन) मौका दिया गया तो वे इससे (इस विधेयक से) पीछे हट जायेंगे।

वायुसेना में शामिल हुआ पहला सी-295 विमान

  • हिंडन वायु सेना स्टेशन पर आयोजित हुई सर्वधर्म पूजा

-रक्षामंत्री ने स्वास्तिक बनाकर सी-295 आईएएफ को सौंपा

(फोटो- पीटीआई)

नई दिल्ली। पहले सी-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान को सोमवार को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया, जिससे सेना की रसद तथा अन्य क्षमताओं में इजाफा होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यहां हिंडन वायु सेना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सी-295 को वायु सेना में शामिल किया गया। इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह ‘सर्व धर्म पूजा’ में शामिल हुए, जो सी-295 को वायुसेना में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। रक्षामंत्री ने स्वास्तिक बनाकर सी-295 आईएएफ को सौंपा। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी वायुसेना और एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पहला सी-295 विमान वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या 11 में शामिल किया गया है। यह भारतीय वायु सेना के सबसे पुराने स्क्वाड्रन में से एक है और वर्तमान में वडोदरा वायु सेना स्टेशन में इसका बेस है।

यह है खासियत

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह विमान 5 से 10 टन वाला परिवहन विमान है जो कि कई मिशन को अंजाम दे स कता है। यह 11 घंटे लगातार उड़ान भर सकता है और बेहद कम जगह में भी लैंड कर सकता है। यह दिन और रात दोनों में बराबर क्षमता से काम कर सकता है। इसकी रफ्तार 480 किमी प्रति घंटे की है। दो ‘स्लाइडिंग स्क्रीन’ के बाद विमान का अनावरण किया गया। इन स्क्रीन पर ’11 स्क्वाड्रन: पायनियर्स ऑफ सी-295 एमडब्ल्यू’ और ‘राइनोस: द ट्रेलब्लेजर्स ऑफ सी-295 एमडब्ल्यू’ लिखा था। नए विमान की तस्वीर भी दिखाई गई। एक सींग वाला गैंडा स्क्वाड्रन 11 का प्रतीक है। ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी’ ने पहला सी295 परिवहन विमान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी को 13 सितंबर को सौंपा था।

999999

हिंडन पर ड्रोन ने बम गिराकर दिखाई शक्ति

(फोटो : ड्रोन)

गाजियाबाद में एयरफोर्स के हिंडन एयरबेस पर सोमवार को भारत की ड्रोन शक्ति का प्रदर्शन हुआ। देशभर की कंपनियां अपने हाईटेक ड्रोन लेकर पहुंचीं। इस दौरान किसी ड्रोन ने आसमान से ही संदिग्ध चीज को कैप्चर किया तो किसी ड्रोन ने आतंकियों के डमी ठिकानों पर बम गिराकर उसे नेस्तनाबूद किया।

0000

प्रातिक्रिया दे