सेना के जवान पर हमला, पिटाई कर पीठ पर लिखा ‘पीएफआई’

  • केरल के कोल्लम की घटना, मामला दर्ज

कोल्लम। केरल के कोल्लम जिले के चेन्नापारा इलाके में भारतीय सेना के एक जवान पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने टेप से जवान का हाथ बांधकर उसकी पीठ पर हरे रंग के पेंट से ‘पीएफआई’ लिख दिया। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। कडक्कल पुलिस ने पीड़ित जवान शाइन कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में टीम का गठन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना के जवान शाइन कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रविवार रात कडक्कल में उनके घर के बगल में रबर के जंगल में छह लोगों के एक गिरोह ने उन पर हमला किया। हमलावरों ने उसके हाथ टेप से बांध दिए और उसकी पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया। पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया है। यह कुख्यात संगठन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में है।

यह है मामला

कडक्कल पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक सेना के जवान शाइन कुमार राजस्थान में पोस्टेड है। वह इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव आए थे। शिकायत के मुताबिक बीती रात शाइन अपने घर लौट रहे थे तो शराब पीकर गिरे एक शख्स की मदद के नाम पर बुलाकर कुछ लोग उन्हें एक तरफ ले गए और सिर भारी सामान से हमला कर दिया। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावरों ने जवान के हाथ-पैर को टेप से बांधा और उनकी जमकर पिटाई की। बाद में उनके कपड़े फाड़े और पीठ पर हरे रंग के पेंट ले अंग्रेजी में पीएफआई लिख दिया। इसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए।होश में आने के बाद सेना के जवान शाइन कुमार ने टेप हटाया और फोन पर एक रिश्तेदार को बुलाकर अस्पताल पहुंचे और शुरुआती इलाज करवाया। इसेक बाद दोनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

000

प्रातिक्रिया दे