-भाजपा को मिला नया साथी
(फोटो : जेडीएस)
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा को एक नया साथी मिल गया है। कर्नाटक की तीसरे नंबर की पार्टी जनता दल सेक्युलर अब एनडीए का हिस्सा होगी। शुक्रवार को होम मिनिस्टर अमित शाह से जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने मुलाकात की थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। कुमारस्वामी और होम मिनिस्टर अमित शाह की मुलाकात के दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद थे। भाजपा और जेडीएस के बीच लंबे समय से गठबंधन को लेकर बात चल रही थी। माना जा रहा है कि कर्नाटक में इससे भाजपा को बड़ी बढ़त मिल सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुमारस्वामी और अमित शाह संग तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस के मुखिया कुमारस्वामी से बात की। इस दौरान होम मिनिस्टर अमित शाह भी मौजूद थे। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया। हम उनका एनडीए में हार्दिक स्वागत करते हैं।’ बता दें कि हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग लड़ी थीं और बुरा हाल हुआ था। वहीं सत्ता बड़ी जीत के साथ कांग्रेस को मिली थी।
जेडीएस को मिलेंगी 4 लोस सीटें
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही यह खबर आई थी कि अमित शाह के साथ जेडीएस लीडरशिप की गठबंधन को लेकर बात हुई है। इसमें फैसला हुआ था कि भाजपा की ओर से 4 लोकसभा सीटें 2024 के चुनाव में जेडीएस को दी जाएंगी। दक्षिण भारत में कर्नाटक भाजपा का सबसे मजबूत गढ़ रहा है। 28 सीटों वाले इस राज्य में जेडीएस को साथ लाने से उसे फायदा हो सकता है। इसके अलावा सामाजिक समीकरणों को साधने में भी उसे मदद मिलेगी।
999999999
इवेंट के पहले दिन ही विवादों में मोटी जीपी, दिखाया भारत का गलत नक्शा
- मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप
(फोटो : मोटो जीपी1, 2)
नई दिल्ली। भारत में दुनिया की मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी की शुरुआत हो चुकी है। मोटी जीपी भारत का प्रैक्टिस सेशन ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हो रहा है। दो दिनों की प्रैक्टिस के साथ ही शनिवार से चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मैच शुरू होगा। ये इवेंट अपनी शुरुआत में ही विवाद में आ गया है। विवाद में आने की वजह इवेंट में इस्तेमाल किया गया भारत का गलत नक्शा है। सोशल मीडिया पर गलत नक्शे को लेकर हो रही आलोचना के बाद मोटी जीपी भारत ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाया गया था। आयोजकों ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सुधार कर लिया गया है।
मोटोजीपी ने दी सफाई
मामले पर संज्ञान लेते हुए मोटोजीपी ने माफीनामा भी शेयर किया है। इस लेटर में उन्होंने लिखा है, ‘मोटोजीपी ब्रॉडकास्ट की शुरुआत में दिखाए गए मैप के लिए हम अपने सभी भारतीय फैंस से माफी मांगते हैं। अपने होस्ट देश को सपोर्ट करने और उनके एप्रिसिएशन के अलावा हमारा कोई और इरादा नहीं रहा है। उन्होंने लिखा, ‘हम आपके साथ मिलकर इंडियन ऑइल ग्रैंड प्रिक्स का आनंद उठाने के लिए उत्साहित हैं और हमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर अपना पहला अनुभव अच्छा लगा है।
कहां देख सकते हैं इवेंट?
इस इवेंट के पहले दिन सिर्फ प्रैक्टिस मैच होंगे। वहीं, दूसरे दिन प्रैक्टिस मैच और क्वालिफाइंग मैच दोनों होंगे। इवेंट के तीसरे दिन यानी रविवार को रेस का फाइनल मैच होगा। आप इस रेस की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सपोर्ट्स 18 पर होगी। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एंजॉय कर सकते हैं। इसे जियो सिनेमा पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। वहीं, अगर आप इवेंट को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर जाकर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टिकट खरीदने होंगे। इसके टिकट 800 रुपये से लेकर एक लाख 80 हजार रुपये तक के हैं। टिकट की कीमतें अलग-अलग पोडियम के हिसाब से तय की गई हैं।
00000

