-खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड
-भारतीय विदेश मंत्रालय ने संलिप्तता सहित तमाम आरोपों को किया है खारिज
-कनाडा मीडिया का दावा- भारतीय राजनयिकों की बातचीत का रिकॉर्ड मौजूद
(फोटो : कनाडा)
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा ने भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि कनाडा ने इस मामले को लेकर कोई भी सबूत या विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। हालांकि, कनाडा की मीडिया ने दावा किया है कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारतीय राजनयिकों की बातचीत का रिकार्ड मौजूद है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (सीबीसी) ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, “निज्जर हत्याकांड में कनाडाई सरकार ने महीनों तक चली जांच में ह्यू्मन और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारियां जुटाई हैं। कनाडाई सरकार के सूत्रों का कहना है कि उस खुफिया जानकारी में भारतीय राजनयिकों समेत कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिकों के बीच बातचीत का रिकॉर्ड भी शामिल है। भारतीय अधिकारियों ने भी निजी तौर पर इन सबूतों को नकारा नहीं है।
फाइव आइज गठबंधन से सहयोग
इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी-20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी। सीबीसी न्यूज ने आगे लिखा है, “कनाडाई सूत्रों का कहना है कि बंद दरवाजों के पीछे हुई मुलाकात के दौरान जब भारत पर दबाव डाला गया तो किसी भी भारतीय अधिकारी ने इस आरोप से इनकार नहीं किया कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत की संलिप्तता के सबूत मौजूद हैं।
कनाडा ने भारत पर लगाया है गंभीर आरोप
9 जून 2023 को कनाडा के सरे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को मंदिर की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 19 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। ट्रूडो ने गुरुवार को अमेरिकी शहर न्यूयार्क में भी भारत पर इन्हीं आरोप को दोहराया है। हालांकि, कनाडाई सरकार की ओर से ऐसे कोई भी साक्ष्य सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। सीबीसी न्यूज ने लिखा है कि कानूनी प्रक्रिया के दौरान साक्ष्य को सामने लाया जा सकता है।
भारत ने किया कनाडा के आरोप को खारिज
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रूडों के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं। इन आरोपों का मकसद खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है। गुरुवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत को कनाडा की तरफ से कोई सबूत नहीं दिए गए हैं। 1
000

