मणिपुर उपद्रव : इन्हीं पांच लोगों के लिए भीड़ ने थानों पर बोला था धावा
इंफाल। मणिपुर के इंफाल में जिन पांच लोगों को छुड़ाने के लिए दो दिनों तक प्रदर्शनकारियों ने हंगामा काटा, उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्रवार को एक विशेष अदालत ने उन पांच ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों को जमानत दे दी, जिन्हें हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि कुछ शर्तों के साथ 50,000 रुपये के मुचलके पर सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पांचों आरोपियों को जांच में सहयोग करना होगा, जांच अधिकारियों के सामने पेश होना होगा अभियोजन पक्ष के गवाहों को प्रभावित नहीं करना होगा। अदालत ने सभी आरोपियों को बिना अनुमति के मणिपुर नहीं छोड़ने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने रिमांग की मांग को खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के समय तक सभी आरोपी व्यक्तियों ने राज्य के खिलाफ कोई भी पूर्वाग्रहपूर्ण गतिविधि नहीं की है। बता दें कि इन पांचों युवकों को छुड़ाने के लिए गुरुवार को राज्य में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच व्यापक झड़पें देखी गईं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशनों पर भी धावा बोलने का प्रयास किया था। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे, जिसमें 10 लोग घायल भी हुए थे। इन पांचों को मणिपुर पुलिस ने 16 सितंबर को हथियार रखने और सुरक्षा बलों जैसी वर्दी पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
9999
कर्फ्यू के बाद हालात में सुधार; थौबल, काकचिंग समेत कई जिलों में दी गई छूट
इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी दो जिलों में कर्फ्यू लगने के बाद शुक्रवार को हालात चिंताजनक के साथ सामान्य रहा। गुरुवार को पुलिस स्टेशनों में प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के बाद जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। दरअसल, प्रदर्शनकारी उन पांच युवकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने वर्दी पहनने और हथियार ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूर्वी इंफाल जिले के पोरोम्पट हेंगेंग और पश्चिमी इंफाल जिले के सिंग्जामेई और क्वाकेथेल पुलिस स्टेशन पर हमला के दौरान 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे, उनमें से ज्यादातर महिलाएं थी। घायलों में आरएएफ के जवान में शामिल थे। पूर्वी और पश्चिमी इंफाल के अधिकारियों ने नगर पालिका, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी के कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों और विमान यात्रियों को कर्फ्यू के दायरे से छूट दी है।
वहीं थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर समेत इंफाल घाटी में कर्फ्यू में ढील दी गई है, जिससे की आम नागरिक जरूरत और रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकल सके। थौबल जिले में सुबह के पांच से लेकर रात के नौ बजे तक और बिष्णुपुर में सुबह के पांच से लेकर शाम के पांच बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है।
000

