पटना। नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से राजद नेता लालू यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत 17 आरोपियों को समन जारी किया गया है। चार अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया गया है। सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर राउज एवेन्य कोर्ट ने संज्ञान लिया। बता दें लैंड फॉर जॉब मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट को भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। उनके खिलाफ भी केस चलेगा। लैंड फॉर जॉब मामले में यह नया केस है। पुराने केस में पहले ही लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। नए मामले में भी तेजस्वी के साथ-साथ लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई की ओर से तीन जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।
तीन अधिकारियों पर भी मिली केस चलाने की अनुमति
इसी महीने 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सीबीआई को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव पर केस चलाने की अनुमति मिली है। सीबीआई ने लालू यादव के अलावा रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाने की अनुमति मांगी थी जो मिल गई है। बता दें लालू 2004 से 2009 रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन ट्रांसफर के बदले रेलवे में नौकरी दिलाई थी।
0000

