37 गेंद में जीता फाइनल मैच
6 विकेट लेकर सिराज बने हीरो
50 रन फाइनल में सबसे छोटा स्कोर
9 विकेट से कुलदीप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कोलंबो। रविवार को भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक एशिया कप फाइनल खेला गया। मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब अपने नाम किया और एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की। मुकाबला श्रीलंका के ही मैदान पर यानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर ही खेल सकी और 50 रनों पर आकर सिमट गई। यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे छोटा स्कोर रहा है। यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया है। मेजबान श्रीलंका ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ खिताब गंवा दिया है। भारतीय टीम ने ओवरऑल सबसे ज्यादा 8वीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है। जबकि श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीता।
फाइनल में सबसे छोटा स्कोर
रन देश खिलाफ वर्ष
50 श्रीलंका भारत 2023
54 भारत श्रीलंका 2000
78 श्रीलंका पाकिस्तान 2002
81 ओमान नामिबिया 2019
0 भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने इस मैच में 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की, जो वनडे इंटरनेशनल में गेंदों की हिसाब से उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत के लिए गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत साल 2001 में आई थी। तब उसने केन्या को ब्लोमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया था। किसी वनडे फाइनल में यह गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत रही।
ढाई घंटे चला मैच
51 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्चा संभाला था। ईशान और गिल ने नाबाद रहते हुए श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। यह मैच करीब ढाई घंटे ही चला।
999
0 सिराज की लंका पर चढ़ाई
सिराज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी के दौरान एक ही ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका पर चढ़ाई कर दी। सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किए। इसके साथ ही सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। सिराज ने 16 गेंदों में ही अपने पांच विकेट पूरे किए। उन्होंने सात अपने सात ओवर के स्पैल में कुल छह विकेट चटकाए।
रिकॉर्ड 50 विकेट पूरे
सिराज ने इस तूफानी गेंदबाजी के बदौलत इसी मैच में अपने वनडे में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। सिराज वनडे में शुरुआती 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सबसे तेज 1002 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। इस रिकॉर्ड के मामले में श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 847 गेंदों पर शुरुआती 50 विकेट झटक लिए हैं।
00

