लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होना चाहता है मोनू मानेसर

-जेल में बंद गैंगस्टर के साथ बातचीत की नई वीडियो कॉल आई सामने

(फोटो : लारेंस2)

नई दिल्ली। नूंह हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ वीडियो कॉल का फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 38 सेकंड लंबी यह कथित वीडियो क्लिप उन खबरों के बीच आई है कि जुनैद-नासिर हत्या मामले में गिरफ्तार मोनू मानेसर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह में शामिल होना चाहता था। इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई को उसके साथी राजू बसौदिया (बसोदी) के साथ दिखाया गया है, जबकि मोनू मानेसर एक भोलू ढाना के साथ एक कार में दिखाई दे रहा है। जैसे ही क्लिप सामने आई, वीडियो वायरल हो गया और एक्स पर कई हैंडल द्वारा साझा किया गया है। वीडियो में दोनो के बीच बातचीत होती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, वीडियो किस दिन का है इसके बारे में उसमें कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। वीडियो में मोनू मानसेर को देख कर इसकी पुष्टि की जा रही है कि वह गैंगस्टर बिश्नोई की गैंग में शामिल होना चाहता था। गौरतलब है कि बिश्नोई वर्षों से जेल में है और कथित तौर पर जेल के अंदर से ही अपना गैंगस्टर नेटवर्क चलाता है।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई, जो पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है, 2014 से जेल में है। उसे उसी साल राजस्थान राज्य पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। गौरक्षक दल और विहीप का नेता बताने वाले मोनू मानेसर पर नूंह हिंसा में हिस्सेदारी और जुनैद और नासिर के मर्डर का आरोप लगा है। 12 सितंबर, 2023 को हरियाणा पुलिस ने इस मामले में एक गोरक्षक मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल राजस्थान की एक जेल में बंद हैं।

000

प्रातिक्रिया दे