- पीओके के लॉन्चिंग पैड पर टेरारिस्ट का जमावड़ा
- पाकिस्तान की आर्मी भारत के खिलाफ चल रही नापाक चाल
नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ‘मेड इन चाइना’ हथियारों के जरिये सीमा पर बड़ी आतंकी साजिश रच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की आर्मी पीओके के लॉन्चिंग पैड पर बड़ी संख्या में आतंकियों का जमावड़ा कर रही है। इन आतंकियों की मदद पाकिस्तानी सेना कर रही है। यही नहीं पाक सेना लॉंचपैड के नज़दीक कंक्रीट बंकर बनाकर आतंकियों को इन बंकरों में छुपा रही है। जिससे भारतीय सेना की नज़र इन पर न पड़े, और ये आतंकी छिपकर कई दिनों तक इन बंकरों में रह सकें।
सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पीओके में छुपे आतंकियों के अलग-अलग ग्रुप की जानकारी जुटाई है जो घुसपैठ के लिए सही मौके की तलाश में हैं। सुरक्षा बलों को जैसे जानकारी पता चली इन घुसपैठिये आतंकियों को ढेर कर दिया जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं उसमें दो एसॉल्ट राइफल एक पिस्टल सात हथगोले एक आईडी भारतीय मुद्रा में 46000 रुपये, पाकिस्तानी मुद्रा में ₹6000 खाने पीने का सामान सूखे मेवे और कुछ दवाएं और अन्य साजोसामान बरामद हुआ है।
पीओके में ताक पर बैठे हैं आतंकी
लश्कर ए तैयबा के कई ग्रुप घुसपैठ के लिए तैयार हैं। 10 आतंकियों का एक ग्रुप कृष्णा घाटी सेक्टर में, 5 आतंकियों का ग्रुप पूंछ सेक्टर में घुसपैठ की ताक में हैं। इनके अलावा, 3 आतंकियों का ग्रुप कोटली में, 4 आतंकियों का ग्रुप पीओके केकिरनवाली धोक, 3 आतंकी पीओके के अन्ना वाली धोक में मौजूद है। जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में घुसपैठ के लिए लश्कर के दो ग्रुप कोशिश कर रहे हैं। 3 आतंकी पीओके के नली में व 5 आतंकियों का दूसरा गुट पीओके के सब्जी पोस्ट में मौजूद है।
चीन में बने हथियार सप्लाई
खुफिया सूत्रों का कहना है कि ‘मेड इन चाइना’ हथियारों के जरिये आतंकी साजिश की तैयारी हो रही है। पीओके के टेरर कैंपों में आतंकियों को पाक सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में हमले के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी के साथ पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों को हमले के लिए चीन में बने आधुनिक हथियार भी मुहैया करा रही है। सूत्रों का कहना है कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों को चीनी हथियार जैसे कि पिस्टल, ग्रेनेड और नाइट विजन डिवाइस दिए जा रहे हैं। चीनी ड्रोन्स के जरिये भारतीय इलाकों में आतंकियों की मदद के लिए हथियार सप्लाई करने की साजिश हो रही है। आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए खास तरीके के डिजिटल मैप शीट दी जा रही है, जिसमें नेविगेशन सिस्टम से घुसपैठ कराने की साजिश हो रही है।
चीनी ड्रोन्स का भी इस्तेमाल
पीओके में बैठे आतंकियों के आकाओं से सिक्योर कम्युनिकेशन के लिए हाईली एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिवाइस दिए जा रहे हैं, जिससे भारतीय एजेंसियां उनके संदेशों को डिकोड न कर पाएं। पंजाब से सटी भारत-पाक सीमा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में हथियारों को भारतीय सीमा में गिराने के लिए चीनी ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
0000

