पीएम मोदी आज आएंगे रायगढ़, देंगे सौगात

कोड़ातराई में सभा

रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 14 सितंबर को रायगढ़ आ रहे हैं। वे अपरान्ह 3 बजे रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से विशेष हेलिकॉप्टर से कोड़ातराई स्थित सभास्थल पंहुचेंगे, जहां एसईसीएल की कोल परियोजना ,एनटीपीसी के पावर परियोजना समेत चांपा – जामगा और पेन्ड्रा -अनूपपुर रेल लाईन समेत 6350 करोड़ की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रदेश के 9 जिलों मे 210 करोड़ की लागत से बनने वाले 50 बिस्तर वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी शिलान्यास करेंगें। इस दौरान छग के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री कोड़ातराई मे एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत विशेष जनजातीय जनसंख्या को एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड का भी वितरण करेंगे। इस तरह करीब 63 सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद खुली जीप मे जनता का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी सभास्थल तक पंहुचेंगे व करीब एक लाख जनसंख्या को देश के नाम संबोधित करेंगे।

ढाई घंटे बाद लौट जाएंगे दिल्ली

करीब ढाई घंटे तक रायगढ़ में रहने के बाद लगभग 5 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के तमाम प्रमुख मार्गों सहित राजमार्ग के रुट बदले गये हैं। प्रदेश भर के करीब 3 हजार अधिकारी, कर्मचारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सफल संचालन मे संलग्न किये गए हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे