स्पाइस जेट ने चुकाए ₹100 करोड़

नई दिल्ली। आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही एयरलाइन स्पाइसजेट ने कलानिधि मारन के स्वामित्व वाली काल एयरवेज को कुल 100 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को बताया कि उसने अब तक काल एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड को 77.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार अब 22.5 करोड़ रुपये का भुगतान करके 100 करोड़ रुपये का भुगतान पूरा कर लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइसजेट ने इस बकाये का भुगतान कर दिया है। इस तरह, कुल 100 करोड़ रुपये चुकाए जा चुके हैं। स्पाइसजेट की ओर से शेयर बाजार को बताया गया है- हम कानूनी प्रक्रिया को स्वीकार करते हैं और क्रेडिट सुइस मामले में सभी अदालती निर्देशों और दायित्वों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइसजेट को 10 सितंबर तक 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने का आदेश दिया था।

000

प्रातिक्रिया दे