कार से 16.40 लाख का गांजा बरामद, आरोपी फरार

पुलिस ने दरिमा मोड़ पर घेराबंदी कर की कार्रवाई

अंबिकापुर। नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में सरगुजा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार से 85 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा की कीमत 16 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। बड़ी बात यह है कि आरोपी कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध नवा विहान नशा मुक्ति विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 आरोपी कार में बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी कर रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा दरिमा मोड़ पर घेराबंदी की गई। इस दौरान आरोपी पुलिस की घेराबंदी देखने के बाद अपनी कार को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो कार की डिक्की से 85.510 किलोग्राम गांजा टीम बोरियों में बरामद किया गया। पुलिस द्वारा जब्त गांजा की कीमत 16 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई है। आरोपी वाहन को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी एएसआई अभिषेक पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, विजय रवि, सियाराम मरावी, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल सिंह, रुपेश महंत, इदरीश खान, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, चंचलेश सोनवानी, राजेश किंडो, प्रदीप सिंह, उम्मीद राम भगत, संजय कुजूर शामिल रहे।

00

प्रातिक्रिया दे