आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
तिरुवनंतपुरम। केरल में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना मध्य केरल के अलुवा इलाके की है, जहां धान के खेत में ले जाकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल आरोपी की पहचान हो गई है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के निजी अंगों में चोट पहुंची है, जिसके चलते उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कलामसेरी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोप केरल का निवासी है। हालांकि वह केरल में कहां से है, उसकी पुष्टि गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी। एक स्थानीय निवासी का कहना है कि उसने आरोपी को नाबालिग के साथ जाते हुए रात करीब 2 बजे देखा था। हालांकि वह आरोपी की पहचान करने में सक्षम नहीं है क्योंकि उस वक्त अंधेरा था और बारिश भी हो रही थी। बता दें कि इससे पहले भी अलुवा में एक पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। आरोपी एक मजदूर था, जो बिहार से काम करने केरल आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
000

