फ्री में आधार अपडेट की बढ़ी मियाद, पूरे 3 महीने करा सकेंगे ये काम

  • यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बढ़ाई 14 दिसंबर तक समय सीमा

नई दिल्ली। सरकार ने फ्री में आधार कार्ड डिटेल्स को अपडेट करने की लास्ट डेट को और आगे बढ़ा दिया है। पहले यह लास्ट डेट 14 सितंबर थी लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने फ्री आधार अपडेट की लास्ट डेट को पूरे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप 14 दिसंबर, 2023 तक अपनी आधार डिटेल्स को मुफ्त में अपडेट कर सकेंगे। यूआईडीएआई द्वारा जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार, “ज्यादा से ज्यादा लोगों को आधार में अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, 14 सितंबर 2023 तक माईआधार पोर्टल के माध्यम से आधार में अपने डॉक्यूमेंट को मुफ्त में अपडेट करने का प्रावधान प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को 3 महीने यानी 15.09.2023 से 14.12.2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यानी, डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा माईआधार पोर्टल एचटीटीपीएस://माईआधार.यूआईडीएआई.जीओवी.इन/ के माध्यम से 14.12.2023 तक निःशुल्क जारी रहेगी। दरअसल, यूआईडीएआई दस साल पुराने आधार धारकों से डिटेल को नई जानकारी के साथ अपडेट करने का भी आग्रह कर रहा है। यूआईडीएआई वेबसाइट के अनुसार, “डेमोग्राफिक जानकारी की सटीकता जारी रखने के लिए कृपया आधार को अपडेट करें। इसे अपडेट करने के लिए, अपनी आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करें।”

एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें

स्टेप 1: सबसे पहले एचटीटीपीएस://माईआधार.यूआईडीएआई.जीओवी.इन/ पर जाएं।

स्टेप 2: अब लॉगिन करें और ‘नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट’ चुनें।

स्टेप 3: ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: डेमोग्राफिक ऑप्शन की लिस्ट ‘एड्रेस’ चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 6: 25 रुपये का भुगतान करें। (14 दिसंबर तक आवश्यक नहीं)।

स्टेप 7: एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (एसआरएन) जनरेट होगा। इसे बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए संभाल कर रखें। इंटरनल क्वालिटी चेक पूरा होने पर आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा

अपने आधार एनरोलमेंट या अपडेट स्टेटस, पीवीसी कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए, निवासी यूआईडीएआई टोल-फ्री नंबर, 1947 पर 24 घंटे कॉल कर सकते हैं।

000

प्रातिक्रिया दे