मधुमक्खी के काटने से महिला की दर्दनाक मौत

समय पर नहीं मिला इलाज

मोहला। मधुमक्खी डंक से पीड़ित मानपुर ब्लॉक अंतर्गत नेडगांव आमाटोला निवासी एक महिला की इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रेमबती पिता बुधवारूराम (40), निवासी नेडगांव आमाटोला मानपुर सोमवार को अन्य गांव के चार-पांच महिलाओं के साथ जंगल की ओर निकली हुई थी। इसी दौरान महिलाओं के ऊपर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के डंक से कहराते महिला को जैसे-तैसे परिजन तथा ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वा. केंद्र उपचार के लिए 4 सितंबर शाम 6 बजे लाया गया। परिजनों के मुताबिक यहां दो एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद हैं। उक्त एमबीबीएस डॉक्टरों की उपलब्धता के बावजूद इन दोनों में से एक भी डॉक्टर महिला के उपचार के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। लिहाजा यहां ड्यूटी में तैनात एक आरएमए ने महिला को प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए 6.30 बजे आगे रिफर कर दिया, लेकिन मोहला पहुंचने से पहले ही महिला ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।

सीएमएचओ बोले- जानकारी नहीं

इस मसले पर जिले के सीएमएचओ डॉ. मंडावी ने मामले की जानकारी खुद को नहीं होने की बात कही। उन्होंने मामले की जानकारी लेने की बात कही है। महिला के शव को सीएमएचओ के निवास स्थान मोहला में ही स्थानीय अस्पताल में रखा गया था। मंगलवार को शव का पीएम किया गया।

000

प्रातिक्रिया दे