–भिलाई सेक्टर 4 की पानी टंकी ढह गई
-मार्निंग वॉक पर निकले लोग बाल-बाल बचे
-रहवासी चौके, भूकंप के भय से घरों से बाहर निकले
–
फोटो
भिलाई। भिलाई सेक्टर 4 की पानी टंकी मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे भरभराकर गिर गई। टंकी गिरने की आवाज से मार्निंग वॉक पर निकले लोग भागने लगे। आसपास के रहवासियों को लगा कहीं भूकंप तो नहीं आया और घरों से बाहर निकल गए। बाहर नजारा देखकर अवॉक रह गए। उनके घरों में पानी सप्लाई के लिए बनी टंकी नेस्ताबूद हो चुकी थी। पानी का सैलाब देखते- ही देखते उनके घरों और आसपास के क्षेत्र में फैल गया। गनीमत यही रही कि इस घटना के दौरान मार्निंग वॉक करने वाले निकल कर जा चुके थे। इससे जानमाल सुरक्षित रही। बीएसपी प्रबंधन द्वारा सेक्टर 4 के रहवासियों को पेयजल सप्लाई के लिए यह पानी टंकी 52 साल पहले बनाई गई थी।
18 लाख लीटर पानी क्षमता की टंकी
भरभराकर गिरी सेक्टर 4 भिलाई की पानी टंकी की क्षमता 18 लाख लीटर की थी। इस पानी टंकी से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 की 20 हजार लोगों को पेयजल की सप्लाई हो रही थी। पानी टंकी के ध्वस्त होने के बाद यहां लोगों को पेयजल और निस्तारी की संकट खड़ी हो गई। बीएसपी प्रबंधन ने घटना को लेकर इस्पात भवन में बैठक ली और पेयजल सप्लाई के लिए मुख्य पेयजल लाइन से इस एरिया को जोड़ने का कार्य शुरू करवाया। तब तक भिलाई निगम की टैंकर से प्रभावित सेक्टर वासियों को पानी सप्लाई की गई।
00000

