—फिर बदला मौसम, मौसम विभाग ने जताया भारी बारिश का अनुमान
–बस्तर में आज अच्छी बारिश, अन्य संभागों में भी पड़ेंगी बौछारें
—
इंट्रो
देश के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। ऐसे में मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहने वाला है। इसके अलावा, दो दिन बाद यानी कि पांच सितंबर से नॉर्थईस्ट इंडिया, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश देखने को मिलने वाली है।
—
नई दिल्ली। काफी दिनों से कोई बारिश न होने के कारण देश के कई राज्यों में जमकर गर्मी पड़ रही है। दोपहर में निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने कहा दक्षिण-पश्चिम मानसून की सितंबर में फिर से सक्रिय हो गया है। इससे देश के उत्तर और मध्य हिस्सों में बारिश होगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सितंबर में 167.9 मिमी की लंबी अवधि के औसत के 91-109 प्रतिशत के बीच सामान्य वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, महापात्र ने कहा कि भले ही सितंबर में बारिश अधिक रहे, लेकिन जून-सितंबर में मौसमी बारिश का औसत सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। पूर्वी भारत की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल में चार सितंबर, ओडिशा में सात सितंबर और अंडमान व निकोबार द्वीप में पांच सितंबर तक भारी बारिश होगी। इसके अलावा, दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना में सात सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तटीय और दक्षिणी इंटरीरियर कर्नाटक में छह और सात सितंबर को तेज बारिश होगी। वहीं, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक और रायलसीमा में चार सितंबर को तेज बारिश होगी। मध्य भारत की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में छह और सात सितंबर, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में पांच से सात सितंबर, छत्तीसगढ़ में तीन से सात सितंबर के बीच तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
–
पश्चिमी हिस्से में तेज बारिश
देश के पश्चिमी हिस्से की बात करें तो कोंकण, गोवा में तीन से सात सितंबर, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में पांच से सात सितंबर को तेज बारिश होगी। नॉर्थईस्ट इंडिया को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छह और सात सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है।
—
आज से बस्तर संभाग में अच्छी बारिश
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब का क्षेत्र बनने के प्रभाव से सोमवार से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। दूसरे संभागों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़ में पांच और छह सितंबर को विदर्भ, चार और छह सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में हल्की से भारी बारिश होे की संभावना है। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
ओडिशा में आकाशीय बिजली से 10 की मौत
ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। ओडिशा के लिए आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन बचकर रहें। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने कहा कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि बिजली गिरने से खुर्दा में भी तीन लोग घायल हो गए। भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह की स्थिति की भविष्यवाणी की है।
000

