मुंबई। बॉलीवुड में कई सिलेब्स अपने कम ज्ञान की वजह से कई बार बहुत ट्रोल हो चुके हैं। इनमें आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर, अनन्या पांडे जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियों का नाम लिया जाता है। लेकिन अब इस लिस्ट में यूजर्स ने कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल कर दिया है। वो इसलिए कि एक्ट्रेस साउथ इंडिया के पांच राज्यों के नाम नहीं गिना पाईं। अब यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कियारा ने महेश बाबू की 2018 में रिलीज हुई मूवी ‘भारत अने नेनु’ से तेलुगु में अपनी शुरुआत की। बाद में उन्होंने राम चरण की ‘विनय विद्या राम’ के साथ काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। यह क्लिप फिल्म की रिलीज से पहले एक प्रमोशनल इवेंट का है।
इस क्लिप में राणा दग्गुबाती हैं, जो साउथ इंडिया के फेमस एक्टर रामचरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का इंटरव्यू ले रहे हैं। राणा उनसे ही सवाल पूछ लेते हैं कि उन्हें साउथ के चार राज्य और चारों भाषाओं के बारे में पता होगा? कियारा हंसने लगती हैं तो रामचरण जानबूझकर उनसे पूछते हैं कि कौन-कौन से राज्य हैं? इस पर कियारा, राम से कहती हैं कि वो हमेशा उनके साथ ऐसे ही करते हैं। बस रामचरण समझ जाते हैं कि उन्हें नहीं पता और वो हंसने लगते हैं। उनके साथ राणा भी हंसने लग जाते हैं। लेकिन तभी कियारा कहती हैं कि उन्हें पता है। और वो बहुत स्ट्रगल करते हुए तेलंगाना का नाम लेती हैं। फिर वो हिचकते हुए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक बोलती हैं। चौथा नाम उन्हें याद नहीं आता तो राणा उनसे पूछते हैं, ‘तमिल (भाषा) कहां से है?’ ये सुनकर कियारा तमिलनाडु का नाम लेती हैं। फिर राणा पूछते हैं, ‘मलयालम (भाषा) कहां से है?’ जब वो नहीं बता पाती हैं तो राम चरण उन्हें बताते हैं कि केरल। ये सुनकर वो बोलती हैं कि वो बस यही बोलने वाली थीं।
000

