ग्रीस राष्ट्रपति ने दूसरे सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित, 40 साल बाद किसी भारतीय पीएम का दौरा
हरिभूमि न्यूज : नई दिल्ली
बिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस पहुंचे। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं। हम किसी भी समस्या व आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े हैं। दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को यूनान के अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र पर बल देने पर चर्चा हुई। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आतंकवाद और साइबर सेक्योरिटी बातचीत हुई। इसके साथ ही इस बात पर सहमति बनी कि एनएसए स्तर पर बातचीत का प्लेटफार्म होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आज कृषि क्षेत्र को लेकर एक समझौते पर साइन हुए, हमने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन के मुद्दे पर भारत और ग्रीस दोनों देश बातचीत और डिप्लोमेटिक रास्ता अपनाने का समर्थन करते हैं।
सम्मान मिलना भारत के प्रति आदर भाव : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी को ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। मोदी ने कहा- मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है।
ग्रीस पीएम बोले- 1+1 = 11 भी होते हैं
ग्रीस के प्रधानमंत्री ने कहा- मोदी मेरे दोस्त हैं। कहा जाता है कि 1+1 = 11 भी होते हैं। यहां हम दोनों देशों के बीच दोस्ती की मिसाल कायम करना चाहते हैं। एक देश अगर दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है तो दूसरा दुनिया का पहला लोकतंत्र। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्ते हैं। आज वक्त की जरूरत के मुताबिक- हम डिफेंस, सिक्योरिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट जैसे अहम सेक्टर्स में साथ काम कर सकते हैं। चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी के लिए भारत को बधाई।
चंद्रयान पूरी मानवजाति की सफलता : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कातेरिना सकालारोपोलू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, “चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे जिससे संपूर्ण मानवजाति का कल्याण होगा।
शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यहां एथेंस में गुमनाम शहीदों की कब्र पर पहुंचे और उन्होंने वहां पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ग्रीस के जंगलों में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति उन्होंने सांत्वना व्यक्त की।
इंदिरा गांधी 40 साल पहले आईं थीं यहां
बता दें कि यूरोपीय देश ग्रीस की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यहां यात्रा की थी। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इस देश की यात्रा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय पीएम की यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश खंड का विस्तार, रक्षा साझेदारी बढ़ाना और जहाज निर्माण उद्योग पर विचार करेंगे।
ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाकर स्वागत
ग्रीस की राजधानी एथेंस में हजारों की संख्या में लोग पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ नाच-गाकर भारतीयों व ग्रीसवासियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय ने मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया, जिसे हेड्रेस कहा जाता है। मोदी भी लोगों से गर्मजोशी से मिले और छोटे बच्चों के साथ बातचीत भी की।
000

