अगले तीन दिन तक पांच शो दिखाए जाएंगे
फोटो गदर 1 2 नाम से …..
नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर के सांसद व अभिनेता सनी देओल पहले ऐसे कलाकार बन गए जिनकी फिल्म संसद भवन में स्क्रीनिंग की गई। नए संसद भवन में सनी देओल की फिल्म गदर-2 की शुक्रवार से स्क्रीनिंग शुरू की गई है। यहां 27 अगस्त तक हर दिन पांच शो किए जाएंगे। यह पहला मौका है जब किसी फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में की गई है। स्क्रीनिंग 25 अगस्त से अगले तीन दिन चलेगी। हर रोज पांच शोज चलाए जाएंगे। यह स्क्रीनिंग लोक सभा के सदस्यों के लिए रखी गई है।
ज्ञात हो कि गदर-2 इन दिनों रोज कमाई के रिकॉर्ड्स बना रही है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर सनी देओल काफी गदगद हैं। फिल्म को मिली सफलता से सनी देओल काफी उत्साहित हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 419.10 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म देखने आ सकते हैं उप राष्ट्रपति
गदर-2 को संसद भवन में दिखाए जाने के सवाल पर अनिल शर्मा ने कहा- हमें पार्लियामेंट हाउस से एक मेल मिला है। हालांकि सुनने में आ रहा है कि उप राष्ट्रपति धनखड़ भी फिल्म देखेंगे। शर्मा ने कहा- मुंबई से दिल्ली ट्रैवल करना मुश्किल लग रहा है लेकिन वाइस प्रेसिडेंट आते हैं तो मैं शायद दिल्ली अवश्य पहुंचूंगा।
गुरदासपुर से भाजपा सांसद हैं सनी
सनी देओल का ऑफिशियल नाम अजय सिंह देओल है। वे 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को हराया था। इस सीट से अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय तक भाजपा से सांसद रहे।
000

