- विपक्षी गठबंधन पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ एक होने में लगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बीच 26 दलों वाले गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बड़े चौधरियों का क्लब है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ”इंडिया गठबंधन कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस ने लगभग 50 सालों तक देश पर शासन किया और बीजेपी लगभग 18 वर्षों तक सत्ता में रही. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा देश को तीसरी सरकार की जरूरत है। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘इंडिया’ बड़े चौधरियों का क्लब है। वे हमें गाली देते हैं। हमें अपने साथ शामिल करने से कतराते हैं।
केसीआर की तारीफ
ओवैसी ने तेलंगाना की सीएम केसीआर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कम मत समझिए। राज्य में किसानों की आत्महत्या आम बात होती थी, पीने के पानी की समस्या होती थी और बिजली भी एक बहुत बड़ी परेशानी थी। यहां तीनों समस्या पहले से काफी कम हुई है। ऐसे में देश को इस तरह की एक विजन की जरूरत है। परेशानी ये है कि आप बीजेपी का विजन देख रहे हैं तो वहीं दूसरा ‘इंडिया’ का प्रोग्राम सामने आ रहा है। ऐसे में मेरा मानना है कि देश को तीसरे विकल्प की जरूरत है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस और एआईएमआईएम का गठबंधन है। दोनों ही पार्टियां ‘इंडिया’ का हिस्सा नहीं है।
‘इंडिया’ मे कौन सी पार्टियां है?
‘इंडिया’ में कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके, समाजवादी पार्टी, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी सहित 26 दल हैं।
000

