पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर

-चुनाव में धोखाधड़ी और साजिश का आरोप

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्रॉड केस में ट्रंप ने अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर भी कर दिया। दरअसल, कोर्ट ने ट्रंप को सरेंडर करने का विकल्प दिया था। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरेंडर करने के कुछ ही देर बाद ट्रंप बाहर भी आ गए। बता दें, ट्रंप की गिरफ्तारी 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की कोशिश में जॉर्जिया स्टेट के फुल्टन काउंटी में हुई। वहीं, इस मामले में ट्रंप सहित 19 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। चुनावी साल से ठीक पहले ट्रंप कुल चार बार अमेरिका के अलग-अलग अदालतों में आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

19 आरोपियों से भी हो रही पूछताछ

इधर, गिरफ्तारी के बाद फुल्टन काउंटी जेल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मगशॉट सार्वजनिक किया। डोनाल्ड ट्रम्प पर 2020 के चुनाव को पलटने के उनके प्रयासों से संबंधित गुंडागर्दी के आरोप में अटलांटा, जॉर्जिया में फुल्टन काउंटी जेल में मामला दर्ज किया गया था। इस साल यह ट्रम्प का चौथा अभियोग है, लेकिन यह पहली बार है कि उन्हें अपना मगशॉट लिया गया है। फुल्टन काउंटी के अधिकारी इस मामले में आरोपित सभी 19 लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जिनमें ट्रम्प के वकील रूडी गिउलिआनी और सिडनी पॉवेल और उनके पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज शामिल हैं।

क्या है ट्रंप पर आरोप

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साल 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने का आरोप है। दरअसल नवंबर 2020 को अमेरिका में चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम आने के बाद ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। साथ ही उन्होंने अफवाह भी फैलाई कि उनकी जीत हुई है, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस में घुसकर तोड़-फोड़ की थी और अधिकारियों पर हमला कर चुनावी गिनती को प्रभावित करने का प्रयास किया था। इस साल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चौथी गिरफ्तारी के बाद जॉर्जिया में फुल्टन काउंटी जेल ने एक मग शॉट जारी किया था।

000

प्रातिक्रिया दे