- कारगिल में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा
-भाजपा व आरएसएस पर जमकर हमला बोला कांग्रेस नेता ने
(फोटो : पीटीआई)
-नई दिल्ली। लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कारगिल में जनसभा की और अपने अनुभव साझा किए। राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा -आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि ”कुछ महीने पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक हम चले थे। हमारा लक्ष्य था कि आरएसएस और भाजपा देश में जो नफरत और हिंसा फैला रहे हैं, उसके खिलाफ खड़े होना। राहुल ने लद्दाख के युवाओं और उनके भविष्य के बारे में बोलते हुए कहा कि “लद्दाख यात्रा में लोगों ने बताया कि हम केंद्र शासित प्रदेश भले ही बन गए हों पर सुविधाएं नहीं मिलीं. लद्दाख के लोगों को रोजगार नहीं मिला। यहां बेरोजगारी काफी ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा कि “लद्दाख के लोगों ने बताया कि जो कम्युनिकेशन का सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख के लोगों ने उन्हें स्थानीय हवाई अड्डे की मौजूदगी के बारे में भी बताया लेकिन यहां कोई हवाई जहाज नहीं आता है।
सच नहीं बोल रहे प्रधानमंत्री मोदी
राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के उद्देश्य को लेकर कहा कि ”देश में भाईचारा, मोहब्बत फैलाने की कोशिश की। भारत जोड़ो यात्रा का संदेश था- नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं। यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी, यात्रा को लद्दाख आना था। उस समय बर्फ और सर्दी थी तो प्रशासन ने मना किया. हमने बात मान ली। उन्होंने आगे कहा कि ”एक बात एकदम साफ है। चीन ने हिंदुस्तान की हजारों किलोमीटर जमीन हमसे ली। दुख की बात है कि पीएम मोदी ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन नहीं ली गई। लद्दाख के लोग जानते हैं कि चीन ने भारत की जमीन ली है और पीएम मोदी सच नहीं बोल रहे हैं।
999
राहुल आधारहीन, बेतुकी टिप्पणियाँ करते रहते हैं : भाजपा
भाजपा ने राहुल के बयान को निराधार और बेतुका बताकर खारिज कर दिया। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी को चीन के बारे में आधारहीन और बेतुकी टिप्पणियां करने की आदत है और वे भारत, उसके लोगों और आरएसएस पर भी इसी तरह की टिप्पणियां करते हैं। प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि हम चीन के साथ कांग्रेस सरकार रिश्ते और चीन के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 1952 में भूख से मर रही चीनी सेना की खपत के लिए 3,500 टन से अधिक चावल भेजा था। डोकलाम के दौरान चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी ने जो खाना खाया था उसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था बल्कि चीन ने ही इस मुलाकात की तस्वीरें दुनिया के साथ शेयर की थी। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बार-बार चीन की बातों पर प्यार क्यों आता है। ..डोकलाम के दौरान चीनी राजदूत के साथ उन्होंने जो खाना खाया था, उसका खुलासा उन्होंने नहीं बल्कि चीन द्वारा शेयर की गई फोटो से हुआ।
000

