कुश्ती महासंघ निलंबित, समय पर नहीं हुए चुनाव

0 भारतीय ध्वज तले नहीं खेल पाएंगे पहलवान

0 तदर्थ पैनल को 45 दिनों के अंदर कराना था चुनाव

नई दिल्ली। विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संचालन संस्था यूडब्लूडब्लू ने समय पर चुनाव नहीं कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया। इसका मतलब है कि भारतीय पहलवान आगामी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय ध्वज तले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय पहलवान 16 सितंबर से शुरू होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में तटस्थ खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगे। विश्व चैंपियनशिप पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग प्रतियोगिता भी है।

भूपेंद्र सिंह बाजवा की अगुवाई वाले तदर्थ पैनल को 45 दिनों के अंदर चुनाव कराने की समय सीमा दी गई थी लेकिन वह इसका पालन करने में नाकाम रहे। भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती का कामकाज देखने के लिए 27 अप्रैल को तदर्थ पैनल की नियुक्ति की थी। विश्व संस्था का यह फैसला पटियाला में विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल से एक दिन पहले आया है।

0 चेतावनी किया नजरअंदाज

यूडब्लूडब्लू ने 28 अप्रैल को चेतावनी दी थी कि अगर चुनाव कराने के लिए समय सीमा का पालन नहीं किया जाता है तो वह भारतीय महासंघ को निलंबित कर सकता है। आईओए के सूत्रों ने कहा, ‘यूडब्लूडब्लू ने बुधवार की रात को तदर्थ पैनल को बताया कि कार्यकारिणी के चुनाव नहीं कराने के कारण डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया गया है।’

हाईकोर्ट ने 28 तक चुनाव पर लगा रखी है रोक

​​​इस साल जनवरी और अप्रैल में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया की अगुआई में पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। पहलवानों ने महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। विवाद के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने महासंघ को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी बनाकर उसे महासंघ के नए पदाधिकारियों के चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंप दी। एडहॉक कमेटी ने 12 अगस्त को मतदान की तारीख तय कर दी।

000

प्रातिक्रिया दे