जिंदल उद्योग में ब्लास्ट, जिंदा जला हेवी लोडर आपरेटर

एसएमएस-2 प्लांट में हादसा

रायगढ़। जेएसपीएल पतरापाली के एसएमएस-2 प्लांट के फर्नेस में ब्लास्ट होने से हैवी लोडर ऑपरेटर की मौत हो गई। आपरेटर वाहन से फर्नेस में कच्चा माल डाल रहा था। जानकारी के मुताबिक सरायपाली नगर निगम क्षेत्र निवासी चीनी लाल पटेल पिता स्व.मुक्त पटेल उम्र 47 वर्षों से जिंदल कंपनी कर्मचारी के रूप में हेवी लोडर आपरेटर के पद पर कार्यरत था। चीनी लाल रोजना की तरह सोमवार रात्रि में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर था। रात्रि में रोज की तरह एसएमएस -2 प्लांट के फर्नेस में अपने हेवी लोडर वाहन से कच्चा माल डाल रहा था। इस दौरान रात करीब 3 बजे फर्नेस में ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद कंपनी के डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस भयानक हादसे में चीनी पटेल को संभलने व भागने का मौका नहीं मिला। वह गाड़ी में बैठे-बैठे ही गर्म लावा में चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन प्लांट के कर्मचारियोंं ने इमरजेंसी अलार्म बजाकर इसकी सूचना प्रबंधन व रेस्क्यू टीम को दी। रेस्क्यू दल ने आपरेटर को किसी तरह से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह उसके शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए लाया गया है।

परिवार में एक ही कमाने वाला

यहां यह भी बताया जाना लाजमी होगा कि मृतक परिवार में एक मात्र कमाऊ सदस्य था। मृतक वार्ड नंबर 43 पार्षद बिनोद पटेल के रिश्ते में चाचा था। हादसे के बाद जेएसपीएल में हड़कंप मच गया। इधर, परिजनों को जैसे ही घटना की खबर घर में मातम छा गया।

000

प्रातिक्रिया दे