कनाडा, यूके ,ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और अमेरिका से रची जा रही भारत विरोधी साजिश
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ विदेशी धरती से देशविरोधी गतिविधियों में शामिल खालिस्तानी संगठनों को आईएसआई का साथ मिल गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पाकिस्तान ने दुनिया के पांच देशों में स्थित अपने दूतावासों में आईएसआई के एजेंट्स तैनात किए हैं, जिन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो खालिस्तानी संगठनो की मदद कर उन्हें भारत के खिलाफ मजबूत करे। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा, यूके ,ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावासों में तैनात आईएसआई के एजेंट इन देशों में सक्रिय खालिस्तानी संगठनो की फंडिंग कर रहे हैं।
हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई
पाकिस्तान कई खालिस्तान समर्थित आतंकियों के जरिए भारत में लगातार हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। भारत के खिलाफ कई देशों में हाल फिलहाल में हुए प्रदर्शनों के पीछे भी आईएसआई का हाथ माना जा रहा है। अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के भारतीय मिशन में तैनात भारतीय अधिकारियों के नाम पर देशविरोधी पोस्टर जारी किए जा रहे हैं, जो खालिस्तान आतंकियों की चाल है। आईएसआई की सरपरस्ती में गुरपतवंत सिंह पन्नू इसकी अगुवाई कर रहा है।
खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार
खुफिया सूत्रों के मुताबिक एनआईए, आईबी और राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एक डॉजियर तैयार किया है, जिसका मकसद ये है कि विदेशों में बैठे खालिस्तानियों पर कार्रवाई होगी। हाल ही में अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के दूतावासों पर हुए हमलों के मामले में एनआए ने खालिस्तनी आतंकियों की पूरी लिस्ट तैयार की है। विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स (केएलएफ), खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ), खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ), खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ), इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन(आईएसयूएफ) और दल खालसा इंटरनेशनल(डीकेआई) के सदस्यों की लिस्ट तैयार की है। इसमें कई खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है।
0000

