—
0 चिकटराज की पहाड़ी में पूजा करने गए 50 ग्रामीणों को नक्सलियों ने किया था अगवा
0 बीजापुर जिले के फरसेगढ़ क्षेत्र की घटना, मासूम बेटी की पिता को छोड़ने की मार्मिक अपील
0 पुलिस रिहा ग्रामीणों से पूछताछ कर सुराग लगा रही
जगदलपुर/ बीजापुर। बीजापुर जिले के फरसेगढ़ क्षेत्र के 50 से अधिक ग्रामीणों का नक्सलियों ने तब अपहरण कर लिया था जब वे लोग प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी पूजा करने चिकटराज की पहाड़ी में गए हुए थे। हालांकि पूछताछ के बाद ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया लेकिन पूर्व सरपंच अब भी नक्सलियों के कब्जे में है। पिता को छोड़ने की मार्मिक अपील मासूम बेटी ने नक्सलियों से की है।
जानकारी के मुताबिक अच्छी खेती किसानी व क्षेत्र में शांती के लिए फरसेगढ़, कुटरू, गुदमा समेत अन्य ग्राम के करीब 2 सौ से अधिक ग्रामीण हर साल की तरह रविवार की सुबह फरसेगढ़ से करीब 10 किमी दूर स्थित दामाराम गांव के करीब चिकटराज पहाड़ी में पूजा अर्चना के लिए गए हुए थे। इसी दरमियान नक्सलियों ने वहां से करीब 50 से ज्यादा ग्रामीणों को अगवा कर लिया। पूछताछ कर सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया, लेकिन फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं जिनको तलाश किया जा रहा है। पूजा के दौरान नक्सलियों ने फरसेंगढ़ के महेश कुमार गोटा पूर्व सरपंच, पाण्डु गोटा उपसरपंच, राजा राम, ज्वावा टीचर, रमेश पोंदी पूर्व उपसरपंच, कार्तिक शाह, लोकेश कुमार बारसे समेत 50 से अधिक ग्रामीणों को अगवा किया था।
बाक्स
बेटी की मार्मिक अपील, पिता को करें रिहा
इधर पिता महेश कुमार गोटा को नक्सलियों द्वारा 24 घंटे बाद भी रिहा नहीं करने से 5 वर्ष की मासूम बेटी ने नक्सलियों से पिता को छोड़ने मार्मिक अपील की है। महेश गोटा फरसेगढ़ पंचायत के पूर्व सरपंच व भाजयुमो कार्यकर्ता है जिनका नक्सलियों ने दूसरी बार अपहरण किया है। वर्ष 2012 में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेता चिन्नाराम गोटा की हत्या कर दी गई थी, उसी समय महेश गोटा का भी अपहरण किया गया था तब उन्हें सप्ताह भर अपने साथ रखने के बाद रिहा किया गया था।
वर्सन
वापस लौटे ग्रामीणों से की जा रही पूछताछ
20 अगस्त को सूचना मिली थी कि कुछ ग्रामीण परम्परानुसार पूजा करने चिकटराज की पहाड़ी में गए थे। उनमें से अधिकतर ग्रामीण लौट आए है। वर्तमान में फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा नहीं लौटे है, इस सबंधं में वापस आए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
आंजनेय वाषर्णेय, एसपी बीजापुर
—

