18 अगस्त को पुलिस मुखबिरी के संदेह में किया था अपहरण
दहशत में पीड़ित परिवार ने अब तक दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट
फोटो फाईल
जगदलपुर। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व अगवा किए ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हालांकि अब तक पीडि़त परिवार द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में अपहरण किया था। तर्रेम थाना क्षेत्र में रविवार रात नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नागेल्लूर निवासी रामा पुनेम का नक्सलियों ने 18 अगस्त को अपहरण कर लिया था। पुलिस की ओर से अब तक इस हत्याकांड की पुष्टि नहीं हुई है।
000

