फिसला पैर और तालाब में समा गईं दो बच्चियां

नहाने के दौरान हादसा

भिलाई। पाटन के समीप ग्राम भनसूली में सोमवार को दोपहर 12 बजे के आसपास दो बच्चियों की मौत तालाब में डूब जाने से हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर ने हरिभूमि को बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भनसूली में दोपहर 12 बजे के आसपास खेलते-खेलते दो बच्चियां रूखमणी पिता पिंकी लाल ढीमर 2 वर्ष, कुमारी इंशिका ढीमर पिता भूषण ढीमर 5 वर्ष नहाने तालाब पहुंची। लेकिन तालाब में पानी अधिक होने की वजह से दोनों बच्चियां डूब गई। वहां मौजूद लोगों ने बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला। दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

फौरन ले गए अस्पताल

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू के निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन इलाज के लिए लाया गया। बीएमओ डॉक्टर शर्मा ने इलाज का निर्देश दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण उपरांत परिजनों को साैंप दिया गया है।

000

प्रातिक्रिया दे