रजनीकांत की जेलर ने 4 दिन में निकाली लागत, ‘गदर 2’ का भी धमाल

‘गदर 2’ ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपये की कमाई की

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्मों से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में इसने ‘गदर-2’ और ‘ओएमजी-2’ को कहीं पीछे छोड़ दिया है। नेल्सन दिलिपकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सिर्फ 4 दिनों में इसने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

गौरतलब है कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का बजट 200 करोड़ रुपए है, यानि सिर्फ 4 दिनों में इसने अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट बनाना भी शुरू कर दिया है। शुरुआती तीन दिनों की कमाई की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 108 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई कर चुकी थी।

शुरुआती 4 दिनों में इतनी कमाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन फिल्म 35 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शुरुआती चार दिनों का बिजनेस 143 करोड़ 40 लाख रुपए हो जाएगा। बात अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो यह आंकड़ा 250 करोड़ से भी कहीं ऊपर जा चुका है। देखना होगा कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना रहता है।

सनी देओल का भी छाया जादू

मुंबई। सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। ‘गदर 2′, वर्ष 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की अगली कड़ी है। सनी देओल का जादू बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है, पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपए की कमाई की है। गदर-2 ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह अब 2023 में सबसे तेज गति से 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर है।

ओएमजी 2 का कलेक्शन 25.66 करोड़

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म निर्माताओं के अनुसार प्यार और आभार, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे कुल कमाई बढ़ कर 25.66 करोड़ रुपये हो गई है। ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ के बैनर तले तथा ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ और ‘वाकाओ’ द्वारा निर्मित यह फिल्म किशोरों की समस्याओं और यौन शिक्षा के महत्व पर आधारित है। यह फिल्म 2012 की ‘ओएमजी- ओह माय गॉड!’ की अगली कड़ी है।

0000

प्रातिक्रिया दे