नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक व महाराष्ट्र बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। नई दरें 12 अगस्त से प्रभावी होंगी। बैंकों के इस कदम से एमसीएलआर से जुड़ी मासिक किस्त बढ़ जाएगी। महाराष्ट्र बैंक की संशोधित दरें 10 अगस्त से प्रभावी हो गईं हैं। आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.50 प्रतिशत पर यथावत रखा है। इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
000

