एक्स पर लाइव स्ट्रीम होगी मस्क, जकरबर्ग के बीच केज फाइट

  • इस महीने के आखिर में हो सकती है यह फाइट

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाली केज फाइट की तारीख सामने आ गई है। यह फाइट इस महीने के आखिर में हो सकती है। इस फाइट को एलन मस्क के एक्स (पहले ट्विटर) पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मस्क ने कहा है कि फाइट से जो भी पैसा आएगा उसे पूर्व सैनिकों के लिए दान कर दिया जाएगा। मस्क ने यह घोषणा अपने एक्स हैंडल से की है। इसी बीच जुकरबर्ग ने फाइट की संभावित तारीख भी सबके सामने रख दी है।

दरअसल, मस्क के ही एक ट्वीट का जवाब अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट थ्रेड्स पर दिया है जिसमें उन्होंने डेट उजागर की है। मस्क ने लिखा था, “मैं लगातार वजन उठा रहा हूं, पूरा दिन फाइट की तैयारी में लगा रहता हूं, वर्कआउट करने का अलग से समय नहीं है तो मैं वर्कआउट को अपने साथ ऑफिस ही ले आता हूं। इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर जुकरबर्ग ने अपने थ्रेड्स पर जवाब दिया है, “मैं आज ही तैयार हूं। जब उन्होंने पहली बार चुनौती दी थी तो मैंने 26 अगस्त का सुझाव दिया था। लेकिन अभी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। मुझे पता है कि वह कुछ नहीं करने वाले।

एक्स पर होगा प्रसारण

मस्क ने एक ट्वीट में कहा है कि इस फाइट का ब्रॉडकास्ट एक्स पर किया जाएगा और इससे हुई कमाई दान के रूप में पूर्व सैनिकों के लिए दे दी जाएगी। इस पर भी जुकरबर्ग ने लिखा है, “क्या हमें एक ज्यादा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म नहीं इस्तेमाल करना चाहिए जहां सच में दान-पुण्य के लिए पैसा जुटाया जा सके।

अब तक की सबसे बड़ी फाइट

संभव है कि यह मिक्स्ड मार्शल आर्ट के इतिहास की सबसे महंगी फाइट साबित हो। अगर इस फाइट को पे-पर व्यू के आधार पर आयोजित किया जाता है और प्रति व्यक्ति 100 डॉलर तक प्राप्त हो सकते हैं। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) जहां इस फाइट के आयोजन की बात चल रही है, उसके अध्यक्ष का कहना है कि यह इतिहास की सबसे महंगी फाइट हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस फाइट से 14750 करोड़ रुपये तक की कमाई होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शायद ही कभी किसी स्पोर्ट्स इवेंट से इतनी कमाई हुई हो।

000

प्रातिक्रिया दे