चीन ने यूक्रेन शांति प्रस्ताव का किया समर्थन, रूस बोला- इसका फेल होना तय

  • पुतिन-जिनपिंग में उभरे मतभेद, आ रही दूरी!

बीजिंग। चीन ने सऊदी अरब में हुए यूक्रेन शांति सम्मेलन का स्वागत किया है। वहीं, रूस ने इसे पहले से ही फेल होने के लिए शापित करार दिया है। दोनों देशों के बीच यूक्रेन को लेकर ऐसी बयानबाजी आपसी संबंधों में दूरियों का संकेत है। कुछ दिनों पहले ही चीन ने अपने 5 नागरिकों को रूस में एंट्री देने से इनकार करने पर पुतिन के अधिकारियों की आलोचना की थी। इसके लिए चीन ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था, उसे बीजिंग आम तौर पर पश्चिमी देशों के खिलाफ प्रयोग करता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पिछले कुछ दिनों से चीन और रूस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

यूक्रेन शांति सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ रूस

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब के जेद्दा में हुई दो दिवसीय बैठक ने रूस-यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने पर अंतरराष्ट्रीय सहमति को मजबूत करने में मदद की। इस वार्ता में यूक्रेन, अमेरिका, यूरोपीय देशों और ब्रिक्स देशों के समूह सहित 140 से अधिक देश शामिल हुए। हालांकि, इस बैठक में रूस शामिल नहीं हुआ, लेकिन उसने कहा कि वह बाहर से नजर बनाए हुए है। रूसी सरकारी मीडिया के अनुसार, क्रेमलिन के अधिकारियों ने कहा कि रूस को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है, लेकिन वह उन पर नजर रख रहा है।

चीन के शामिल होने के यूक्रेन ने बताया जीत

इस शांति सम्मेलन से भविष्य में और अधिक चर्चा आयोजित करने पर सहमति के अलावा और कुछ नहीं निकला। वहीं, यूक्रेन ने इस बैठक में चीन की उपस्थिति को एक राजनयिक जीत के रूप मे स्वीकार किया। बीजिंग ने जून में डेनमार्क में पिछले दौर की वार्ता से दूरी बना ली थी, लेकिन सऊदी अरब के न्योते को नकार नहीं सका। हाल के वर्षों में चीन और सऊदी अरब के संबंधों में जबरदस्त प्रगति देखने को मिली है। चीन ने दशकों से दुश्मनी निभा रहे ईरान और सऊदी अरब के बीच दोस्ती भी कराई है। जेद्दा में हुए यूक्रेन शांति सम्मेलन के दौरान चीन को प्रमुख स्थान दिया गया। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों में सऊदी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुसैद बिन मोहम्मद अल-आइबा अपने अमेरिकी समकक्ष, जेक सुलिवन और यूरेशियाई मामलों पर चीनी विशेष प्रतिनिधि ली हुई के बीच बैठे थे। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक लिखित बयान में बताया कि ली ने यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान पर सभी पक्षों के साथ व्यापक चर्चा की। उन्होंने सभी पक्षों की राय और प्रस्तावों को सुना और अंतरराष्ट्रीय सहमति को और मजबूत किया।—

999

पूर्वी यूक्रेन के शहर पर रूसी मिसाइल हमले में सात मरे, 81 घायल

कीव। पूर्वी यूक्रेन के एक शहर पर रूसी मिसाइलों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है और 81 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी तथा क्रेमलिन के सैन्यबलों पर बचावकर्मियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को दोनेत्स्क क्षेत्र के पूर्वी भाग में पोकरोव्स्क शहर पर दो रूसी मिसाइल दागी गयीं जिसकी चपेट में कई अपार्टमेंट एवं अन्य इमारतें आयीं। दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि इस हमले में पांच आम नागरिक, एक बचावकर्मी और एक सैन्यकर्मी की जान चली गयी जबकि दो बच्चों समेत 39 आम नागरिक, 31 पुलिस अधिकारी, सात आपात कर्मी एवं चार सैनिक घायल हो गये। किरिलेंको ने बताया कि ये हमले 40-40 मिनट के अंतराल पर हुए। उन्होंने कहा कि हमले में 12 बहुमंजिला इमारतें, एक होटल, एक दवा दुकान, दो स्टोर और दो कैफे को नुकसान पहुंचा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर पूर्वी यूक्रेन में ‘‘तबाही” मचाने का आरोप लगाया। युद्ध में रूसी मिसाइलों, ड्रोन और तोप से बार-बार नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि उसकी सेनाएं केवल सैन्य संपत्ति को निशाना बनाती हैं । क्रेमलिन ने दावा किया कि अन्य क्षति यूक्रेनी वायु रक्षा हथियारों के कारण हुई है। किसी भी पक्ष के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती। गवर्नर ओलेह सिनिहुबोव ने कहा कि खारकीव क्षेत्र में क्रुहलियाकिव्का शहर पर देर रात हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कुपियान्स्क के समीप एक गांव में चार बम गिराए जिससे दो नागिरकों की जान चली गई। इस दौरान आग लगने से दो बचावकर्मी भी घायल हो गए।

00000000000000

प्रातिक्रिया दे