-ज्ञानवापी परिसर में पांचवें दिन चला सर्वेक्षण का कार्य
–सर्वे को लेकर किए जा रहे अलग-अलग दावे
—
इंट्रो
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी है। मंगलवार को एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी के अलग-अलग हिस्सों का सर्वे की। आज भी कल की ही तरह ज्ञानवापी के गुंबद पर सर्वे टीम नजर आई। गुंबद के एक हिस्से पर टीम का सदस्य इंची-टेप से उसे नापता दिखाई दिया।
—
वाराणसी। भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने मंगलवार को पांचवें दिन अपने सर्वेक्षण में ज्ञानवापी परिसर में मापन, मैपिंग और फोटोग्राफी का कार्य किया। शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने तीन हिस्सों में बंट कर परिसर के उत्तरी दीवार, गुम्बद और तहखानों का सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि टीम परिसर का गहनता से मापन, मैपिंग और फोटोग्राफी का कार्य कर रही है। सर्वेक्षण के दौरान टीम के साथ मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला और दोपहर भोजन के लिए बीच में दो घंटे तक सर्वेक्षण रोका गया। सर्वे का काम बुधवार को भी जारी रहेगा। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि अदालत के आदेश के अनुसार परिसर के अंदर विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम अपने हिसाब से साक्ष्य को इकठ्ठा कर रही है और आज परिसर के गुम्बद एवं मंडप के अलावा तहखानों में सर्वे का काम किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पिछले शुक्रवार से भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वे का काम कर रही है। शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष के लोग सर्वेक्षण का बहिष्कार करते हुए सर्वे में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि सर्वेक्षण के दूसरे दिन शनिवार से मुस्लिम पक्ष सर्वे में शामिल रहा है।
–
अफवाहों से नाराज एएसआई
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर का सर्वे जारी है। पांचवें दिन ज्ञानवापी का सर्वे किया जा रहा है, वहीं एएसआई अफवाहों से नाराज है और प्रशासन से अफवाहों को रोकने की मांग की है।
साइंटिफिक तरीके से हो रहा सर्वे
बता दें कि ये सर्वे बेहद साइंटिफिक तरीके से हो रहा है। इससे पहले, एएसआई के एक्सपर्ट ने मशीनों का प्रयोग कर ज्ञानवापी के तीनों गुंबद की थ्री डी इमेजिंग और मैपिंग की थी। डिजिटल नक्शा तैयार कर मस्जिद की छत की भी गहराई से जांच की थी। फिलहाल ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार से सर्वे शुरू नहीं हो सका है।
—
परिसर को सील करने की याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वेक्षण को प्रभावित किए बगैर संपूर्ण ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील करने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश देने के अनुरोध वाली जनहित याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। याचिकाकर्ताओं ने ये जनहित याचिका वापस लेने और उचित कानूनी मंच से संपर्क करने का अदालत से अनुरोध किया था। इस पर मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की पीठ ने यह आदेश पारित किया। याचिका में कहा गया है कि मंदिर को पूर्व में कई बार विभिन्न मुस्लिम आक्रांताओं ने क्षतिग्रस्त किया और 1669 में मुस्लिम शासक औरंगजेब के निर्देश पर इस पर हमला किया गया था। याचिका में कहा गया कि मौजूदा याचिका सदियों पुराने श्री आदि विश्वेश्वर मंदिर के अवशेषों और शिवलिंग को बचाने के लिए दायर की जा रही है।
000

