आलिया ने सिखाई हॉलीवुड एक्ट्रेस को तेलुगु

मुंबई। आलिया भट्ट हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आने वाली हैं। अब इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया, गेल गैडोट को तेलुगु सिखाती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में आलिया भट्ट गैल गैडोट के साथ बैठी नजर आ रही हैं और उनके सामने तेलुगु बोलती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं आलिया खुद तो तेलुगू बोलती हैं ही, गेल गैडोट को भी बुला रही हैं। आलिया ने गैल गैडोट से कहा कि इसका मतलब नमस्ते कहना है। इसके बाद गैल गैडोट भी ये बात दोहराती हैं। आलिया और गैल गैडोट का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

00000
वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमों को 5 सितंबर तक तक देनी होगी प्लेयर्स की

आईसीसी ने तय की तारीख : फाइनल लिस्ट की आखिरी तारीख 27 सितंबर

नई दिल्ली। भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का एलान होने जा रहा है। वर्ल्ड कप को लेकर बेहद ही अहम जानकारी सामने आई है। आईसीसी के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करना होगा। आईसीसी ने जानकारी दी कि हालांकि इसके बाद भी टीम में बदलाव का मौका मिलेगा। 27 सितंबर तक सभी देशों को वर्ल्ड कप के लिए फाइनल टीम का ऐलान करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के लिए 16-17 अगस्त तक भारतीय टीम का चयन किया जा सकता है।

राहुल और अय्यर की रिकवरी का इंतजार

रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को रिकवरी का पूरा मौका देना चाहते हैं। राहुल रिकवरी के मामले में काफी आगे हैं और पूर्ण मैच फिटनेस के करीब हैं। टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चलेगी वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इसी दिन यानि 27 सितंबर को खेला जाएगा। दरअसल, सभी टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान 5 सितंबर तक करना होगा, लेकिन चयनकर्ताओं को छूट होगी कि वह 27 सितंबर तक उसमें फेरबदल कर सके।

भारत की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया संग भिड़ंत से

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

00000

प्रातिक्रिया दे