29 साल के फुटबॉल प्लेयर को मुंह पर लेकर तैरने लगा मगरमच्छ

फोटो : प्लेयर)
नई दिल्ली। 29 साल के एक फुटबॉल प्लेयर की दर्दनाक मौत हो गई। नदी में तैरते वक्त एक मगरमच्छ ने शख्स को चबा-चबाकर मार डाला। इसके बाद वह मुंह पर शव लेकर तैरने लगा। इस घटना के साक्षी स्थानीय लोगों ने जब मंजर देखा तो हर कोई हैरान रह गया। मामला अमेरिका के कोस्टा रिका का है। शव को मगरमच्छ से छुड़ाने के लिए लोगों ने मगरमच्छ को गोली मारी और फिर शव छुड़ाने में कामयाब रहे। नदी में तैरते हुए एक फुटबॉलर को मगरमच्छ ने मार डाला। भयावह तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक विशाल मगरमच्छ शव को अपने मुंह में लेकर पानी में तैर रहा है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो इतना भयानक और वीभत्स है कि हम इस वीडियो को दिखा नहीं सकते। घटना से जुड़े एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय लोग शव को किनारे पर लाने से पहले मगरमच्छ को गोली मार देते हैं। द सन के मुताबिक, इस फुटबॉल प्लेयर का नाम जीसस अल्बर्टो लोपेज़ ऑर्टिज़ है, जिन्हें लोग’चुचो’ के नाम से जानते हैं। घटना 29 जुलाई की बताई जा रही है। 29 वर्षीय शख्स पर मगरमच्छ ने उस समय हमला किया जब वह कोस्टा रिका के गुआनाकास्ट प्रांत के रियो कैनास में नदी में तैर रहा था। जब स्थानीय निवासियों ने मंजर देखा तो मगरमच्छ का पीछा किया ताकि वे उसे मार सकें और शव को निकाल सकें।

लोपेज़ डेपोर्टिवो रियो कैनास टीम के फुटबॉलर थे। वह अपने पीछे आठ और तीन साल की उम्र के दो बच्चों अकेला छोड़ गए। 31 जुलाई को, लोपेज़ के परिवार के सदस्यों ने जनता से फुटबॉलर के अंतिम संस्कार के खर्च का भुगतान करने में मदद करने का आह्वान किया है। उनके टीम मैनेजर लुइस कार्लोस मोंटेस भी पीड़ित परिवार के लिए एक संग्रह का आयोजन कर रहे हैं। टीम के फेसबुक पेज पर साझा किए गए एक बयान में कहा गया है, “सुप्रभात, रियो कैनास के लोगों, पड़ोसियों, हम आपको एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में बताना चाहते हैं। जीसस लोपेज़ ‘चुचो’ के परिवार की मदद करने के लिए आगे आएं, ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें।” फुटबॉलर के क्लब ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “गहरे दुख के साथ हम अपने खिलाड़ी जीसस लोपेज ऑर्टिज़ की मौत को सार्वजनिक करते हैं। जिन्हें भगवान के चरणों में स्थान मिले।
000

प्रातिक्रिया दे