एर्राबोर अनाचार मामला
=–
बीईओ, बीआरसी व सीआरसी को नोटिस जारी
दो सीआरसी, अधीक्षिका, सहायक अधीक्षिका निलंबित
एर्राबोर मामले में जारी है कर्मचारियों पर कार्रवाई
फोटो…..विद्यालय
सुकमा > एर्राबोर अनाचार मामला थमता नजर नहीं आ रहा है, एक ओर जहां राजधानी में भाजपा का प्रदर्शन जारी है तो दुसरी ओर जिला प्रशासन भी आक्रामक भूमिका में है। अनाचार मामले में हुई सुकमा की किरकिरी के बाद जिला प्रशासन ने अब तक 12 कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। वही कोन्टा के बीईओ, बीआरसी भी जिला प्रशासन के रडार पर हैं। सुकमा जिले में 22 जुलाई को घटित एर्राबोर अनाचार मामले में भले ही आरोपी की शिनाख्त कर पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली हो, लेकिन जिला प्रशासन फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं है। एर्राबोर मामले को लेकर जिस तरह से प्रदेश में जिला प्रशासन की फजीहत हुई है, उसके बाद से लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। सूत्रों की माने तो कलेक्टर सुकमा इस मामले को लेकर किसी भी तरह से राहत देने के मूड में नहीं है। अधीक्षिका के निलंबन से शुरू हुई कार्रवाई के बाद अब तक 8 कर्मचारी जहां सेवा से बर्खास्त कर दिए गए हैं। वहीं कोन्टा के बीईओ, बीआरसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 22 जुलाई की घटना ने सभी वर्गों को झकझोर दिया है। घटना के 48 घंटे बाद अनाचार के खुलासे ने व्यवस्था की पोल भी खोल दी है। 24 जुलाई की रात्रि में पीड़िता के पालकों द्वारा मामले को सामने लाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। वहीं मामले के खुलासा के बाद जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से जांच टीम बना कर मामले में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल सभी को एक-एक कर चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
बाक्स….
4 अनुदेशक व 4 अन्य कर्मचारी सेवा से बर्खास्त
कलेक्टर सुकमा के निर्देश के बाद अब शिक्षा विभाग भी नींद से जाग गया है। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि इस मामले में एर्राबोर बालिका आवासीय परिसर में पदस्थ 4 अनुदेशक, 4 अन्य कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
बाक्स………
2 सीआरसी के बाद अगला कौन?
एर्राबोर मामले में उक्त दिवस में आवासीय परिसर में रात्रि विश्राम कर रहे मुलाकिसोली के सीआरसी जागीर खान को निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया कि सीआरसी अपनी अधीक्षिका पत्नी हीना खान के शासकीय आवास में रात्रि विश्राम कर रहा था। इधर एर्राबोर के सीआरसी मेनसिंह धु्रव को भी निलंबित कर दिया गया है।
000

