उत्तरभारत में बारिश-बाढ़ और भूस्खलन ने रोका रास्ता, छग समेत 21 राज्यों में अलर्ट


इंट्रो

मानसून की बारिश से कई राज्यों में आफत है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भूस्खलन हो गया। हिमाचल के शिमला और किन्नौर में भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया। इस बीच, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में 29 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

नई दिल्ली/रायपुर। जम्मू-कश्मीर में बड़ा भूस्खलन हो गया। हिमाचल के शिमला और किन्नौर में भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया। उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड और पहाड़ों से मलबा गिरने के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है। तेलंगाना के भूपालपल्ली जिले में गोदावरी नदी में बाढ़ आने के चलते एक सड़क टूट गई। भूपालपल्ली में एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर से बाढ़ में फंसे 6 लोगों को बचाया। राजस्थान में भारी बरसात का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों में कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई है। मुंबई और उसके उपनगरों को पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद शुक्रवार को कुछ राहत मिली। यहां फिर से भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से मुंबई को पेयजल आपूर्ति करने वाली वाली सात झीलों में पानी का स्तर बढ़ गया।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में 29 जुलाई को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई से एक अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट है। मध्य भारत की बात करें तो यहां भी 29 जुलाई को तेज बारिश होगी। पश्चिमी भारत के राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात होने वाली है। गुजरात और मराठवाड़ा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी भारत की बात करें तो ओडिशा में 28 से 31 जुलाई, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 29 जुलाई और झारखंड में 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच और बिहार में 30-31 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। वहीं, तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, नर्मिल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु और भद्राद्रि कोठागुडेम जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। यहां दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 जुलाई से दो अगस्त तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के अनुमान हैं। तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय है। राज्य के निज़ामाबाद और नर्मिल जिलों में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई।

गुजरात में आफत के 30 घंटे

गुजरात के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक बीते 30 घंटों में हुई बारिश से जलभराव हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने सूचना दी की इस अवधि में 19 तालुकाओं में 100 मिलीमीटर(मिमी) से अधिक बारिश हुई।

मप्र में फूटा बांध

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह एक चेक डैम फूट गया। राजधानी भोपाल समेत उज्जैन, इंदौर और सिवनी समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। उज्जैन में दिनभर में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। सिवनी में करीब 2 इंच पानी गिरा।

रायपुर समेत 12 जिलों में यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर समेत 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में देर रात हुई बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गया हैमध्य छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट है जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में राहत वाली बारिश की उम्मीद जताई गई है।

000

प्रातिक्रिया दे