राज्यपाल को प्लेन में लेट होने पर चढ़ने से रोका, बवाल

  • प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायत दर्ज, इधर, विमानन कंपनी ने मांगी माफी

बेंगलुरु। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को कथित तौर पर ‘‘देर’से पहुंचने की वजह से एयरएशिया के विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद राजभवन ने नाराजगी जाहिर की है। राज्यपाल के कार्यालय ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड और एयरएशिया को पत्र लिखा है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को हैदराबाद के लिए उड़ान भरने से 15 मिनट पहले वह हवाईअड्डे पर पहुंचे, इसके बावजूद उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। सूत्रों ने कहा कि इस घटना से राज्यपाल को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। राज्यपाल गहलोत को बेंगलुरु से हैदराबाद के लिए दोपहर 2.05 बजे एयरएशिया की फ्लाइट I5-972 पकड़नी थी। राज्यपाल दोपहर 1.50 बजे हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में पहुंचे और विमान में ले जाने से पहले उन्होंने टॉयलेट में थोड़ा समय बिताया। घटना से परिचित सूत्रों ने बताया कि हालांकि, फ्लाइट का दरवाजा बंद होने का हवाला देते हुए एयरलाइन कर्मचारियों ने राज्यपाल को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी।

दावा : नहीं हुई थी राज्यपाल को देर

द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा, “राज्यपाल को देर नहीं हुई थी और उड़ान भरने में अभी भी पांच मिनट बाकी थे। एटीसी और फ्लाइट अटेंडेंट गवर्नर को फ्लाइट में प्रवेश की अनुमति दे सकते थे। यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है। यह पहली बार है जब किसी राज्यपाल को समय पर पहुंचने के बाद भी विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है।” राज्यपाल हैदराबाद के रास्ते रायचूर जा रहे थे। उन्हें बाद में दोपहर 2.05 बजे की फ्लाइट छूट जाने के लगभग 90 मिनट बाद हैदराबाद के लिए अगली उपलब्ध फ्लाइट में बिठाया गया। राज्यपाल के कार्यालय ने इस संबंध में “ प्रोटोकॉल के उल्लंघन” की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शुक्रवार को विमानन कंपनी ने माफी मांगी।

000

प्रातिक्रिया दे