सीमा हमारे देश की है या नहीं, अब तक कन्फर्म नहीं

विदेश मंत्रालय बोला- उसकी राष्ट्रीयता के बारे में अब तक पता नहीं चल सका

इस्लामाबाद। सीमा हैदर की सच्चाई आखिर क्या है? वह पाकिस्तान की नागरिक है भी या नहीं। इस पर अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग को सीमा हैदर के दस्तावेज देकर पूछा था कि वह पाक की नागरिक है या नहीं। इस पर अब तक पाकिस्तान की ओर से जवाब नहीं आया है। इस बीच पाक के विदेश मंत्रालय का कहना है कि अब तक सीमा हैदर की राष्ट्रीयता के बारे में पता नहीं चल सका है। पाकिस्तानी चैनल ‘आज टीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा कि अब तक सीमा हैदर की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं हुई है। मुमताज बलोच ने कहा कि भारत ने सीमा हैदर को अब तक कौन्सुलर एक्सेस नहीं दिया है। मीडिया के सवालों पर पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इस दौरान अंजू को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत से आई अंजू के पास वैलिड दस्तावेज थे। वह वीजा लेकर आई है, जो 20 अगस्त तक के लिए मान्य है। सीमा हैदर के मामले ने भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में सुर्खियां बटोरी हैं। सीमा हैदर का कहना है कि उसकी नोएडा में रहने वाले सचिन से पबजी पर गेम खेलने के दौरान बात शुरू हुई थी। फिर दोनों ने नंबर शेयर कर लिए और लंबी बातें करने लगे।

चार बच्चे लेकर आई है भारत

अंत में प्यार जब परवान चढ़ा और सीमा हैदर को वीजा नहीं मिला तो वह दुबई और नेपाल होते हुए भारत आ पहुंची। वह अपने साथ 4 बच्चों को भी लेकर आई है, जो उसकी पहले शादी से हैं। सीमा का कहना है कि उसने सचिन से नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी और हिंदू धर्म अपना लिया है। उसका कहना है कि वह पाकिस्तान भी लौटकर नहीं जाएगी। सीमा हैदर के मुताबिक वह बलोच है और कराची में रहती थी। हालांकि अब तक उसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। इसलिए नोएडा पुलिस ने पाक उच्चायोग से ही उसके बारे में जानकारी मांगी है। इसके अलावा सीमा हैदर के फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

9999

पाक गई अंजू को बच्चों ने अपनाने से किया इंकार

(फोटो : अंजू)

भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह की शादी और इनके प्रेम के किस्से दोनों देशों में सुर्खियां बटोर रहे हैं। अलवर के भिवाड़ी के रहने वाले अरविंद के परिजनों ने बहू अंजू के लिए घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं। वहीं,अंजू के पति अरविंद का कहना है कि उनकी बेटी ने भी अपनी मां को अपनाने से इनकार कर दिया है और बेटा अभी सिर्फ 7 साल है। इसलिए उसे ज्यादा समझ नहीं है। अगर बेटा और बेटी अगर अपनी मां को स्वीकार करते हैं तो उन्हें फिर से अंजू को अपनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अरविंद का कहना है कि अंजू ने झूठ पर झूठ बोला है। पाकिस्तान में फर्जी तलाक के पेपर पेश किए हैं। ऐसे में भारत सरकार को उसका पासपोर्ट और वीजा रद्द कर देना चाहिए। साथ ही अरविंद का आरोप है कि अंजू ने फर्जी हस्ताक्षर के दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट और वीजा बनाया है इसकी जांच होनी चाहिए। क्योंकि अभी उनका अंजू से तलाक नहीं हुआ है, ऐसे में पति होने के नाते उसने जो भी पेपर लगाए हैं, उन पर उसके साइन होने चाहिए थे। जो उन्होंने नहीं किए हैं। अंजू ने पाकिस्तान में कहा कि उसने अपने पति से दिल्ली में तलाक ले लिया है। इस पर अरविंद का कहना है कि उसका अंजू को तलाक नहीं हुआ है और कागजों पर दोनों पति-पत्नी हैं। ऐसे में बिना तलाक दिए वह दूसरी शादी नहीं कर सकती है।

अंजू के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच होनी चाहिए

कोर्ट से अभी तक उसे किसी तरह का कोई नोटिस नहीं आया है। अरविंद ने कहा कि अंजू ने कब, कहां और कैसे तलाक दिया इसकी उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है न ही तलाक से जुड़े कोई डॉक्यूमेंट उनके पास हैं। अंजू के भारत लौटने पर वह एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

ये है मामला

बता दें, पहले अंजू अपने परिवार के साथ भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर-7 में रहती थी। कुछ समय यहां के एच टावर के फ्लैट नंबर 704 में किराये पर रही. यहीं से 2020 में अंजू ने अपना पासपोर्ट बनवाया था। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था। पाकिस्तान जाने से पहले वह आई टावर में 903 फ्लैट में रह रही थी। अंजू टू व्हीलर कंपनी में काम करती है। पति इंडो कंपनी में काम करते हैं।

0000000

प्रातिक्रिया दे