स्टार निशान वाले नोट भी पूरी तरह वैध : रिजर्व बैंक

फेक न्यूज पर दिया स्पष्टीकरण

फोटो आरबीआई नाम से ……….

नई दिल्ली। देशभर में करेंसी नोट को लेकर कई तरह की खबरें देखने को मिल रही हैं। हाल ही में एक न्यूज वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 500 के जिस नोट के नंबरों के बीच में स्टार लगा है वह नोट नकली है। इस खबर के बाद लोगों ने ऐसे 500 के नोट लेना बंद कर दिया। यह बात संज्ञान में आते ही रिजर्व बैंक ने अपनी ओर से स्पष्टीकरण देते हुए इस खबर को फेक न्यूज बताया तथा कहा कि स्टार वाले नोट भी वैध हैं।

आखिर क्या दर्शाता है स्टार निशान

आरबीआई ने कहा है कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है।

गलत नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट

आरबीआई ने बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान जोड़ा गया है। सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं।


30 सितंबर तक का है समय

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जिसके पास भी 2,000 रुपये का नोट है वह उसे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकता है या किसी दूसरे नोट से बैंक में जाकर बदल सकता है. बैंकों को 2,000 का नोट बदलने के लिए जरूरी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2,000 के ज्यादातर नोट वापस हो जाएंगे.’

0000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे