मिडिल स्कूल बीरतराई की घटना
प्राथमिक उपचार के बाद 3 बच्चों को भेजा घर, 8 बच्चे जिला अस्पताल में
कोरबा> बरसात के मौसम के दौरान जंगली सब्जी का सेवन करने से लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार होते हैं। ऐसा ही एक मामला बीरतरई शासकीय स्कूल में सामने आया है। जहां बच्चों को मीड डे मिल के दौरान करील की सब्जी खिलाई गई। करील की सब्जी खाने के बाद लगभग 14 स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए और उनकी हालत बिड़गने लगी। आनन फानन में छात्रों को बीरतरई स्थित उप स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां एक छात्र की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर करतला ब्लॉक के बीरतरई में संचालित शासकीय मिडिल स्कूल में रोजाना की तरह बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। दोपहर में भोजन अवकाश के दौरान लगभग 48 छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन के तहत करील की सब्जी परोसी गई। करील की सब्जी खाने के बाद छात्रों की हालत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक कई छात्राओं ने उल्टी करना शुरु कर दी। मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फूड पॉइजनिंग के शिकार लगभग 14 छात्र छात्राओं को उपचार के लिए बीरतरई स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा बच्चों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई गई। इस दौरान एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई थी उसे डिहाईड्रेशन की शिकायत थी। जिसे देखते हुए करतला बीएमओ राकेश पटेल के द्वारा तत्काल 8 छात्र छात्राओं को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीं शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। चिकित्सकों की मानें तो फूड पॉइजनिंग की शिकार सभी छात्र छात्राओं की स्थिति सामान्य है।
–
किसकी इजाजत से खिलाई करील?
सवाल यह उठता है कि मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को किसके कहने पर करील की सब्जी खिलाई गई, जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है? इसके पहले भी क्या इस तरह से जंगली सब्जी बनाकर बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खिलाया गया, अगर ऐसा है तो निश्चित रुप से यह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है। स्कूल के प्राचार्य व बीईओ की जिम्मेदारी है कि वह मध्यान्ह भोजन की निगरानी करें।
–
वर्सन
बच्चों की हालत सामान्य
बीरतरई स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान लगभग 11 बच्चों में फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को घर भेज दिया गया वहीं 8 बच्चों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।
-जीपी भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी
–
वर्सन
8 बच्चे अस्पताल दाखिल
बीरतरई स्थित शासकीय स्कूल के लगभग दर्जनभर बच्चों को अस्पताल लाया गया था। सभी बच्चों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत थी जिसकी वजह से बच्चे लगातार उल्टी कर रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को घर वापस भेज दिया। वहीं लगभग 8 बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-राकेश पटेल, बीएमओ करतला
0000

