सावन का दूसरा सोमवार : शिवालयों में गूंजे महादेव के जयकारे
नई दिल्ली। सावन के दूसरे सोमवार को देशभर के बड़े-छोटे शिवमंदिरों में भक्तों का मेला लगा रहा। सोमवती अमावस्या व सावन सोमवार साथ होने पर मंदिर सुबह से शिव भोले के जयकारों से गूंजायमान होते रहे। वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तथा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की अटूट भीड़ देखी गई। सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने अलसुबह से भगवान शिव की आराधना करना शुरू की। उन्होंने दूध, जल, गन्ना रास, शहद सहित द्रव्यों से अभिषेक किया। महिलाओं व बालिकाओं ने सावन सोमवार का व्रत रखकर खुशहाली की कामना की। दिन में पूजा अर्जना के साथ मंदिरों में भजन कीर्तन भी हुए। लोग भगवान शंकर को जल और बेल पत्र चढ़ाने को लेकर ललायित दिखे। मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लगी रही।
—
महाकालेश्वर में 8 किमी लंबी लाइन
सावन महीने के दूसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है। भगवान महाकाल की आरती को देखने को लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर से लगभग आठ किलोमीटर तक की लाइन लगी हुई है। भक्त बड़ी बेसब्री से अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा नदी में पावन स्नान किया।
–
बाबा बैद्यनाथ में रात-दिन जलाभिषेक
सावन के दूसरे सोमवार पर झारखंड के देवघर में भी बड़ी संख्या में कांवड़िए और शिव भक्त पहुंचे। उन्होंने बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस वर्ष कांवड़ियों की संख्या इतनी अधिक है कि चारों ओर सिर्फ कांवड़ और कांवड़िये ही नजर आ रहे हैं। बैद्यनाथ धाम में अनवरत जलाभिषेक चल रहा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की।
–
केदारनाथ मंदिर में मोबाइल बैन, ड्रेस कोड
केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। मंदिर परिसर में श्रद्धालु अब न तो तस्वीरें ले सकेंगे और न वीडियो बना सकेंगे। ये फैसला बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति ने लिया है। कुछ दिनों पहले एक महिला ब्लॉगर ने मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की थी। इसी को लेकर मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। श्रद्धालुओं को मंदिर में शालीन कपड़े पहनकर आने के लिए भी कहा गया है। साथ ही मंदिर परिसर में तम्बू या शिविर न लगाने का निर्देश दिया गया है। आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
00

