त्रिपुरा विधानसभा में हंगामा, स्पीकर ने पांच विधायकों को किया निलंबित

फोटो त्रिपुरा विधान सभा नाम से ….

नई दिल्ली। त्रिपुरा में शुक्रवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई लेकिन पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र के दौरान भाजपा और टिपरा मोथा पार्टी के विधायकों के बीच हंगामा हो गया। विपक्षी दलों के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में पहुंच गए। विधायकों ने मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई और टेबल पर चढ़कर प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्य़क्ष को बवाल काटने वाले 5 विधायकों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि, बाद में दिन में उनका निलंबन रद्द कर दिया गया।

दरअसल, विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादब लाल नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल उठाया। सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। सदन से 5 विधायकों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि, बाद में दिन में उनका निलंबन रद्द कर दिया गया।

कार्रवाई की मांग कर रहे थे विपक्षी नेता

बजट सत्र शुरू होने के कुछ मिनट बाद टिपरा मोथा पार्टी, सीपीआई-एम और कांग्रेस से जुड़े विपक्षी सदस्यों ने भाजपा विधायक जादब लाल देबनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए। विपक्ष के नेता अनिमेष देबबर्मा ने भाजपा विधायक के विवाद पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। इसके बाद विरोध शुरू हो गया।

इन विधायकों पर हुई कार्रवाई

विधानसभा में हंगामेदार दृश्य देखने को मिला, जब विधायक श्रृंखला बनाकर वेल में कूद गए और कुछ तो मेजों पर भी चले गए। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष बिस्वा बंधु सेन ने पांच विधायकों – सुदीप रॉय बर्मन (कांग्रेस), नयन सरकार (सीपीआई-एम) और बृशकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा (टीएमपी) को निलंबित करने की घोषणा की।

बता दें कि विधानसभा में बीजेपी विधायक द्वारा पोर्न देखने के दौरान वाला वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी तक बीजेपी की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

देबनाथ का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे अश्लील वीडियो देखते हुए दिखे थे। 55 वर्षीय नेता जो भाजपा की त्रिपुरा राज्य इकाई के सचिव भी हैं ने कहा कि जब उन्हें एक फोन आया तो एक साइट स्वचालित रूप से खुल गई और उन्होंने इसे तुरंत बंद कर दिया।

000

प्रातिक्रिया दे